शाहजहाँपुर।। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्री गिरिजेश चैधरी ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सीधे कृषक वन्धुओं से गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होगी। इस वर्ष गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 1925 प्रति कुण्टल है, 20रू0 प्रति कुण्टल कृषक बन्धुओं का उतराई, सफाई एवं छनाई का मूल्य देना होगा। श्री चैधरी ने बताया है कि गेंहू खरीद हेतु कृषकों का आॅनलाइन पंजीयन आवश्यक है, इसके लिए कृषक बन्धु किसी भी साईबर कैफे, जनसेवा केन्द्र एवं स्वयं मोबाइल से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु कृषकों को खतौनी, आधार-कार्ड एवं बैंक पासबुक अनिवार्य रूप से लाना होगा। खाद्य विभाग की पंजीयन पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। बिना पंजीकरण के गेंहू की खरीद संभव नहीं होगी। इस वर्ष पंजीकरण कराते समय कृषक द्वारा फीड लिये जा रहे मोबाइल संख्या पर ओ0टी0पी0 नम्बर आयेगा जिसकी प्रविष्टि उपरान्त ही रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा। इसलिए आवश्यक है कि रजिस्ट्रेशन करते समय अपना मोबाइल नम्बर एव सी0बी0एस0सी0 बैंक का सक्रिय एकल खाता प्राथमिकता पर प्रविष्ट किया जाये ताकि राजिस्ट्रेशन एवं भुगतान तत्परता से हो सकें। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत गेंहू विक्रय करते समय क्रय केन्द्रों पर यह विशेष ध्यान रखा जाये कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाये। श्री गिरिजेश ने कहा है कि कृषक बन्धु अपने गेंहू को 15 अप्रैल से विक्रय हेतु सरकारी क्रय केन्द्रों पर लायें, तथा धैर्यता बनाते हुए बिचैलियों को कम मूल्य पर गेंहू विक्रय न करें। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने सभी कृषक बन्धुओं से अपील की है कि उपरोक्तानुसार पोर्टल पर साइबर कैफे व अपने मोबाइल से ही पंजीकरण करते हुए भली-भाॅंति गेंहू की फसल को पक जाने पर ही कटाई करें व साफ-सुथरा, चमकदार गेंहू अपने निकटतम गेंहू क्रय केन्द्र पर 15 अप्रैल से ले जाकर मूल्य समर्थन योजना का पूरा लाभ उठायें और गेंहू क्रय केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक मीटर की दूरी बनाये रखें।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment