शाहजहाँपुर।। कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोरोना आपदा कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक कोरोना पाॅजिटीव केस पाया गया है जिसे मेडिकल सर्विलांस में रखा गया और उसे एलवन क्वारंटीन फैसिलिटी बरेली को रेफर किया गया है। कोरोना पाॅजिटीव व्यक्ति वाले क्षे़त्र के एक किमी दायरे में लगभग 8 हजार परिवार थे। जिनका सर्वेक्षण कराना था। उन 8 हजार परिवारों के सर्वेक्षण में 6 हजार 971 परिवारों का सर्वेक्षण अब तक किया जा चुका है। शेष परिवारों का सर्वेक्षण सायं काल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अभी तक जो सैम्पल लिये गये है, वह टोटल 61 हैं जिनमे से 5 कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आना शेष है। जिलाधिकारी ने बताया कि हाॅस्पिटल फैसिलिटी क्वारंटीन में 2 लोग निरूद्ध रखे गये है, और इंस्ट्यिूषनल क्वारंटीन में 22 लोग निरूद्ध रखे गये हैं। इसके अलावा बाहर से आए श्रमिक और बाहर के निवासी हैं। उनको राजस्व प्रशासन के द्वारा विभिन्न कर्मचारियों की मदद से ट्रेक किया जा रहा है और उनके हेल्थ रिकार्ड को रखा जा रहा है तथा उसमें लगभग 10 हजार जो बाहर से आए है जिनको हेल्थ सर्विलांस उसमें रेड प्लस, यलो श्रेणी अर्थात ऐसे लोग जिनमें 1,2 या 3 लक्षण है, ऐसे लोगों की संख्या 302 है। सभी खतरे से बाहर है और सभी को मेडिकल सर्विलांस में रखा गया है और उनकी जांच स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा कर ली गयी है। डायरेक्ट कोरोना पाॅजिटीव के सम्पर्क में 45 लोग आए हैं। जिनकों मेडिकल के लिए मेडिकल सर्विलांस में रखा जा रहा है और ये सभी ट्रेक किये जा रहे है। इनमें कोई ऐसा लक्षण नहीं प्रकट हुआ है कि इनका सैम्पल लेने की आवश्यकता पड़ी हो। इसके अलावा जनपद में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम क्रियासहील हैं। उसमें फूड रिलेटेड 111 शिकायतें आई हैं। इन 111 शिकायतों में 53 डायरेक्ट तथा 48 डायल 112 के माध्यम से 9 आई.जी.आर.एस एवं 1 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन है। जिसमें 20 शिकायतें पके हुए भोजन से सम्बन्धित थीं, जिसके लिए सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया है। शेष षिकायतें जैसे राशन कब वितरित होगा, हमें राशन कब मिलेगा, या हमारे यूनिट कैसे जोडे़ जाएंगे। इन सभी 111 शिकायतों को अटेण्ड कर लिया गया है। इसके अलावा 8 शिकायतें चिकित्सा सम्बन्धित थी। जिसमें लोगों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग की थी। उनमें से 6 का परीक्षण किया जा चुका है। दो पेण्डिग में है, जिसमें डाक्टर्स कार्यवाही अभी होनी बाकी है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक पंजीकृत श्रमिकों को जिनकों 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की जानी है। उसमें से 8 हजार 108 लोग हैं जिनकों 1 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उनमें से 48 लोग ऐसे है जो बैंकिग ट्रांजैक्शन में है जिसका ट्रांजैक्शन पास नहीं हुआ है। जनपद में 4 हजार 388 पंजीकृत श्रमिक ऐसे हैं, जिनका एकाउण्ट लिया जाना है। जिसमें टीमें लगी हुई है। एकाउण्ट नम्बर प्राप्त होने पर उक्त के खातों में तत्काल धनराशि भेज दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेशानुसार रेहड़ी, पटरी और निराश्रितों को 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 3 हजार 625 लोगों को व नगर निकाय/नगर निगम में 671/ 380 लोगों को सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह आर्थिक सहायता पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण का कार्य निरन्तर 1 अप्रैल से चल रहा है। जनपद में कुल 5 लाख 75 हजार 126 कार्ड/यूनिट हैं। जिसमें से 4 लाख 19 हजार 11 कार्डों का राशन वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि घटतौली की शिकायतों पर जांच उपरांत 3 राशन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जी चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में बाहर से आए हुए 4 हजार 286 लोगों के नये कार्ड बनाकर जोड़ा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. एस एस चनप्पा व मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment