शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के दृष्टिगत कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिल्ली में मरकज जमात की बैठक में शाहजहांपुर और थाईलैंड के लोगों सहित अन्य राज्यों के नागरिकों ने शिरकत की थी। दिल्ली जमात से शामिल होकर जिले में जमात के लिए आए थाईलैंड देश के नौ नागरिक व तमिलनाडु के दो व्यक्ति व शहर के पांच लोग थाना कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला खलील शर्की के मरकब मस्जिद तरामद शाह में 12 मार्च से रुके हुए थे। सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 16 लोगों को मस्जिद से निकालकर राजकीय मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए भेज दिया था। डॉक्टरों द्वारा सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। जिसमें थाईलैंड देश निवासी मारापी व्हान्ग नामक युवक जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दो तमिलनाडु व मरकब मस्जिद के मुतवल्ली करामत शाह मरकज सहित पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव नहीं पायी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार मस्जिद के आस-पास के एक किलोमीटर के दायरे को सैनेटाइज किया जा रहा है ताकि लोगों में संक्रमण न फैले। जिलाधिकारी ने कहा कि विदेश से आए इन लोगों के सम्पर्क में आए हुए लोगों में कोरोना लक्षण है अथवा नहीं इसके लिए मरकज मस्जिद क्षेत्र के आस पास के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण किया जाएगा तथा इसके साथ ही आज कलेक्ट्रेट से राजस्व, पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग आदि विभाग की टीमों द्वारस घर घर जाकर सर्वेक्षण करने हेतु रवाना कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेगी। विशेषकर मोहल्ला खलील शर्की, मोहल्ला चैभर्जी, मोहल्ला बिजलीपुरा, बृजबिहार कालोनी आदि क्षेत में यह कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि तेज बुखाय, सूखी खांसी, सिर दर्द, बदन दर्द और सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर तत्काल कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम नंबर 05842-220017,220018,220019 तथा जिला अस्पताल कंट्रोल रूम नंबर 05842-222273 पर दें, ताकि उनका मेडिकल कराया जा सके और आवश्यकता पड़ने पर उनका सैंपल लिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से जनपद में आए हैं। वे इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05842-222221 पर उपलब्ध करा दें। डीएम ने कहा कि विदेश से आने वाले व्यक्ति द्वारा अपने आगमन की सूचना नहीं दिए जाने पर यदि उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण का शिकार होते हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि घरों में रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment