Translate

Thursday, April 9, 2020

किसी भी बैंक के आधार नम्बर लिंक्ड बचत खाताधारकों को अब डाकघर से 10000 रुपये तक निकासी की सुविधा निशुल्क


फिरोजाबाद ।। वैश्विक महामारी कोविड-19 के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत में देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है, विश्व व्यापी लोकडाउन का सबसे ज्यादा असर कमजोर आय वर्ग के लोगों पर पड़ा है। संकट के इस दौर से निपटने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जनहित में कई योजनाएं और नियम बनाए हैं, इतना ही नहीं महिलाओं के जनधन खातों में भी DBT के माध्यम से सहायता राशि ट्रांसफर की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना व श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों के बचत खातों में सहायता राशि ट्रान्सफर की गई है। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम (AEPS) सेवा प्रदान की जा रही है, जिसके द्वारा किसी भी बैंक के खाताधारक जिन्होंने अपने खाते को आधार से लिंक किया हुआ है वह नजदीकी पोस्टऑफिस में जाकर अपने आधार लिंक्ड बचत खातों से निर्धारित धनराशि 10,000 रुपये तक निःशुल्क निकाल सकते हैं। यह सुविधा जिले के सभी 156 डाकघर शाखाओं (शहरी, ग्रामीण) पर उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए स्वयं खाताधारक को आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी पोस्टऑफिस पर पहुंचना होगा।जैसे कि आपका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तथा आधार कार्ड से लिंक है, आसपास में कोई बैंक या ATM भी नहीं है या लॉकडाउन की पाबन्दी के चलते आप बैंक नहीं जा पा रहे हैं और आपको अपने खाते से निकासी करनी है तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर नियमानुसार अपना आधार कार्ड दिखाएं, उसके बाद बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने खाते से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं, वो भी बिना किसी शुल्क के। बस एक शर्त है कि आपके बचत खाते में आधार लिंक होना चाहिए। घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के टोल फ्री नम्बर 155299 पर कॉल कर सकते हैं। क्षेत्र के पोस्टमैन द्वारा 48 घण्टे में निःशुल्क होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जायेगी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: