Translate

Tuesday, April 7, 2020

शार्ट सर्किट से लगी आग कई बीघे गेँहू की फसल जलकर हुई राख


डीह,रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे एचटी लाइन की शार्ट सर्किट से लगी आग कई बीघे गेहूँ की फसल जल कर हुई राख।मिली जानकारी के अनुसार सराय मानिक ग्राम पंचायत में तीन जगहों पर अलग अलग एचटी लाइन के तारों के आपस मे टकराने से शॉर्ट सर्किट से रामबन कुटिया निवासिनी तारावती पत्नी पारसनाथ की तीन बीघा गेहूँ की फसल व गोविंद पुर गाँव निवासिनी देवकली पत्नी श्याम लाल की दस विस्वा व उर्मिला पत्नी दिनेश निवासिनी पूरे सूबेदार मजरे सराय मानिक का डेढ़ बीघा गेहूँ की फसल जल कर राख हो गयी वही इमली तिराहे के पास स्थित धनन्जय बिक्रफील्ड के पास भी हाई टेंसन लाइन की शार्ट सर्किट होने से पुवाल की खरही व कुछ किसानों की थोड़ी गेहूँ की फसल जली सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस व राजस्व लेखपाल ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया जा सका लेखपाल का कहना है कि किसानों की जली फसलों का आँकलन कर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: