Translate

Wednesday, April 8, 2020

श्री संकटमोचक हनुमान जयंती मनाई


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा देना बुधवार को सभी भक्तों के संकटमोचक पवन पुत्र श्री राम भक्त बालाजी भगवान हनुमान जी महाराज की जयंती को धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक अमरपुर काशी में मनाया गया प्रातः काल प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा श्री ज्योतिष शुगर फैक्ट्री मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा प्रातः काल से विधि विधान पूर्वक पूजन करने के पश्चात 108 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में हनुमान चालीसा का पाठ में लालाराम यादव ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर राकेश प्रजापति निर्मल सिंह ने प्रधानाचार्य के साथ चालीसा का पाठ हनुमानाष्टक बजरंग बाण का पाठ करके आरती की गई एवं फल का प्रसाद वितरण किया गया बजरंगबली को भोग लगाया गया तथा बेजुबान बंदरों को चना खिलाया गया साथी विजयपुर समसपुर सिहारी लद्दाख फतेहपुर नक्शा आदि गांव में भी हनुमान जी का भक्तों ने दर्शन पूजन आरती पाठ आदि किया। अंत में भगवान बजरंगबली एवं शंकर भोलेनाथ जिनके 11 में रूद्र रूप में हनुमान जी की पूजा आराधना की जाती है ऐसी अध्यात्मिक मान्यता है पूरे विश्व में फैली हुई एवं भारत देश में जो देवतुल्य धरती है जहां सभी देवता गण अवतार लिए हैं ऐसी पुण्य भूमि पर इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संकट से शीघ्र मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई की परीक्षा की घड़ी अब बहुत हो गई भक्तों ने ताली ताली घंटी मंदिर के घंटा शंख ध्वनि करतल ध्वनि जयघोष एवं दीप जलाकर दीपावली भी मनाया अब भगवान इस बला को मुसीबत को हटाकर सभी देशवासियों एवं पूरे विश्व को मुक्ति प्रदान करें केवल ईश्वरीय शक्ति ही है जो प्रत्येक संकट को बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर कर सकते हैं। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किए और अपना अध्यक्षीय विचार व्यक्त किए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: