Translate

Tuesday, April 7, 2020

प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना महामारी से जंग हेतु अपने विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से कोरोना केयर फण्ड में एक करोड़ की धनराशि दी


शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना महामारी से जंग हेतु अपने विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सृजित कोरोना केयर फण्ड में एक करोड़ की धनराशि दी है। उन्होंने बताया है कि कोविड 19 के कारण लाॅकडाउन पीरियड में जनपद नहीं आ सका जिसका  मुझे दुख है। श्री खन्ना ने बताया है कि शाहजहाॅंपुर का हाल फोन से नियमित प्राप्त करता रहता हॅू। वित्त व चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है 31 मार्च 2020 तक वित्तीय वर्ष के समापन पर भी कार्य की अधिकता रही, साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग में आने वाले सभी  मेडिकल कालेजों की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे ताकि कोरोना को परास्त किया जा सके। अतः इसमें भी समय देना पड़ता है। वित्त मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि शाहजहाॅपुर के निवासी अनुपस्थिति को अन्यथा नहीं लेंगे। उन्होंने अपील की है कि कोराना जैसी महामारी से छुटकारा पाने के लिए सरकारी आदेशों का पालन करें। सभी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। सरकार की ओर से दैनिक श्रमिकों व जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। आप भी इन लोगों की सहायता करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: