कानपुर। कोरोना के चलते शासन द्वारा लाक डाउन लगा दिया गया ऐसे मे सुबह के समय जब रोजमर्रा के घरेलू सामान खरीदारी के लिए लाक डाउन मे ढील दी गयी थी तब एक पत्रकार परिवार की जरूरत को देखते हुए बाजार अपनी बाइक पर जा रहा था रास्ते मे चौकीइचार्ज दादा नगर सुशील कुमार ने रोक लिया पत्रकार है की प्रमाणिकता के मद्देनजर यूवक ने अपना आई कार्ड जोकि अक्रास टाइम्स द्वारा अधिकृत है को भी दिखाया बावजूद चौ इ ने उनके साथ फोटो खींचने से लेकर बेहूदगी की हद पार करदी फिलहाल मामले को थानाअध्यच्छ के संग्यान मे डाल दिया गया है बाद मण्डल ब्यूरो ने डी आई जी अनन्त देव तिवारी जी के संग्राम मे मामले को डाल दिया गया सवाल यह नही कि जब पत्रकार अपना परिचय आई कार्ड दिखा कर दे रहा तब पत्रकार से चौकी इंचार्ज का यह कहना अभी जेल मे डाल देंगे पत्रकारिता घुसपेठ देंगे कहा तक जायज जबकि शासन द्वारा निर्देश भी दिया गया है कि पत्रकारों से अच्छा संदूक किया जाए।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment