Translate

Saturday, April 11, 2020

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्ष डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने लॉक डाउन के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी जनता से अपील की कि  आपकी सुरक्षा रखना हमारा कर्तव्य है, इसलिए आप कोरोना जैसी वैष्विक महामारी बीमारी को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि इसमें सोषल डिस्टेंसिंग बनाये रखना बहुत जरूरी है,इसलिए सोषल डिस्टेंसिंग को  विषेष तौर पर ध्यान दिया जाये ताकि कोरोना जैसी वैष्विक महामारी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने विभिन्न चाराहों पर जाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को अपने हाथों से सैनिटाइजर व मास्क वितरित किये और कर्मचारियों को निर्देष दिये कि लाकडाउन का पूरे तरीके से पालन कराया जाये। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।श्श्री सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जाकर मौके पर ही भवनों दुकानों आदि का सैनिटाइज कराया और कर्मचारियों को निर्देष दिये कि हर गली मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज किया जाये।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: