Translate

Wednesday, April 8, 2020

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने मीडिया बन्धुओं से की वार्ता

कोरोना वायरस को नियंत्रण करने में मीडिया का अहम रोल

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सामाजिक दूरी, सकारात्मक सोच व अनुशासन महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री


रायबरेली।। कोरोना वायरस के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी अदित्यनाथ ने समस्त जनपद के पत्रकारों से देर सायं वीडियों कांफ्रेंसिंग करते हुए निर्देश दिये है कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करे तथा लॉकडाउन का परिपालन कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। देश व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व इसके प्रसार को राकने हेतु अनेक दिशा निर्देश जारी किये गये है। मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक व सचेत करें देश व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। आमजन को घर बैठे ही खाद्यान्न सामग्री सहित आवश्यक सामग्री की उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सरकार की योजना जैसे श्रमिकों को एक हजार रूपये, गरीबों को निःशुक्ल राशन मुहैया कराना आदि योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मीडिया सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन मानस को घरों में रहने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री जी ने सामाजिक दूरी, अनुशासन व मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया अपने भूमिका व सहभागिता से कोरोना पर अवश्य ही हम विजय पायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, निदेशक सूचना शिशिर आदि ने भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां मीडिया बन्धुओं को दी। इस मौके पर आमंत्रित मीडिया बन्धुओं सहित जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई, उप जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज अन्सारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: