खादी व ग्रामोद्योग विभाग की इकाई के उद्यमी द्वारा गरीबों को दिये निःशुक्ल मास्क
श्रमिक बन्धु घरों में सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही लाकडाउन का करे पालन
रायबरेली।। खादी व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सहायता प्राप्त इकाई राम सेवक भोजपुर सरेनी मास्क तैयार कर विभिन्न विभागों में वितरण हेतु दिये जा रहे है। इसके अलावा समाज के गरीब लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निःशुक्ल वितररित किये जा रहे है। इनकी संस्था द्वारा तैयार मास्क प्रतिदिन पुलिस लाइन निकट जैन मेडिकल स्टोर को मुहैया कराया जा रहा है। 7 रूपये कम लागत से तैयार मास्क उपलब्ध कराकर आमजन मानस में वितरित कराये। अबतक लगभग 25000 माक्स तैयार कर लोगों में वितरित किये जा चुके है। मास्क की लागत लगभग 7 रूपये है। पुरानी तहसील के निकट सामाजिक दूरी बनाते हुए श्रमिक गरीबों को निःशुल्क मास्क दिया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बार-बार अपने हाथो को साफ-रखने के साथ ही अपने घर व इलाके को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि घरों में रहे तथा सामाजिक दूरी बनाये। इकाई के राम सेवक भोजपुर मो0नं0 8427365232 ने विकास भवन में आकर 7 रूपये की लागत वाले मास्क जो कि जनता को समर्पित होना बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब श्रमिक मास्क खरीदने में असमर्थ है तो वह निःशुक्ल प्राप्त करने के लिए मो0नं0 के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने श्रमिकों से आमजनमानस से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment