Translate

Tuesday, April 7, 2020

बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से 5 बीघा गेहूं की फसल हुई राख


आगरा।। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव खरिगना निवासी मुलायम सिंह बघेल ने पट्टे पर खेत लेकर गेहूं की फसल की थी। आज अचानक चक्रवार्थी हवा बनने से कटा हुआ गेहूं ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्टेज की लाइन में टकरा गया  जिससे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से तारों में से चिंगारियां उठने लगी चिंगारियां गेहूं की खड़ी फसल में गिरने लगी जिससे नीचे खड़ी 5 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई आग देखकर आसपास गेहूं की फसल काट रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई आग देखकर खरिगना अहारन हाथी घड़ी और जटोआ के ग्रामीण दौड़ पड़े आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई इसकी सूचना जब एसडीएम एत्मादपुर ज्योती राय को दी गई तो उन्होंने तत्काल जांच कराकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: