Translate

Saturday, April 11, 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 39 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


एटा। वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 39 लोगों को एक ही दिन में गिरफ्तार किया गया है जबकि 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना सकीट पुलिस ने मोहल्ला पोस्तीखाना स्थित गली में समूह के साथ खड़े राहुल पुत्र राजकिशोर, रवि पुत्र भजन लाल, इमरान पुत्र हनीफ, साजिद पुत्र शाकिर, बॉबी पुत्र इदरीश, रहीस पुत्र इशाक, हनीफ पुत्र मुख्तार, बिजेंद्र पुत्र रमेश चंद्र, शोएब पुत्र मुख्तार, इवराइल और इरफान सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं अवागढ़ पुलिस ने समूह में खड़े लोगों से मना किया तो पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने अतुल वार्ष्णेय पुत्र राजेश्वर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं राजा का रामपुर पुलिस पहरा के पास से अमित उर्फ सोनू पुत्र जबर सिंह निवासी बलीपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रूखाबाद और एसबीआई के पास से सलमान पुत्र वकील खां निवासी गुरईयां थाना जैथरा सहित तीन को गिरफ्तार किया है। जसरथपुर पुलिस ने गांव दहेलिया पूठ के पास से अनुज पुत्र सत्यप्रकाश सहित दो को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सकरौली कृतपाल सिंह ने बरहन रोड नगला चतुरी के पास से शिव सिंह पुत्र चंदन सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना रिजोर पुलिस ने बैंक वाली गली से असलम पुत्र सलामुद्दीन निवासी कस्बा रिजोर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। जैथरा पुलिस ने गांव अमृतपुर से सत्यवीर सिंह पुत्र रामखिलाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली नगर पुलिस ने श्रीकृष्ण पुत्र जीवाराम निवासी चिलासनी सहित दो और सरताज पुत्र मोहम्मद हनी निवासी मारहरा गेट को अपनी-अपनी दुकानों को खोलकर बैठने पर गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात पुलिस ने नगला घनश्याम आम रास्ता से विकास पुत्र राजबहादुर सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 12 मुकदमा दर्ज कर 39 लोगों को धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेजा है।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: