शाहजहाँपुर। संत गाडगे सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने अपने मिशन के तहत 19 वे दिन गरीब और असहाय परिवारों जिनकी कही से भी रोजी-रोटी का सहारा नहीं है उनके घर घर जाकर उन्हें राहत सामग्री आटा,चावल,तेल, दाल,नमक, आदि चीजें पहुंचाई। जिन परिवारों को शाम को खाना खाने का कोई जुगाड़ नहीं था ऐसे परिवारों को चिन्हित करके संत गाडगे सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने उन्हें राहत सामग्री वितरित की। रविवार को महानगर के मोहल्ला रोशनगंज, गाड़ीपुरा,भारद्वाजी में अपने सहयोग से करीब चालीस जरूरतमंद परिवारों को उनके घर घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।गरीब असहाय परिवार ने राशन सामग्री पाकर संत गाडगे सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं को दुआएं दी। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का लाक डाउन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर किया गया। ऐसे में रोज कमा कर खाने वाले परिवारों को रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें खाने के लिये कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन परिवारों को महानगर में घूम-घूम कर चिन्हित किया और रविवार को उनके घर घर जाकर राहत सामग्री वितरित की। मुकेश कनौजिया ,जिला कोषागार ,कुलदीप कनोजिया दिलीप कुमार ,प्रकाश चंद्र भारती ,सर्वेश कुमार कनौजिया प्रदीप कनौजिया ,पंडित विनीत शुक्ला ,मुकेश वर्मा, देवेश ठाकुर ,सत्यपाल कनौजिया, पारस कनौजिया ,हर्षित कनौजिया ,अनिकेत चौधरी लालू उर्फ रामचंद्र शांति देवी कनौजिया रंजना चौधरी सीमा वर्मा अंशुल कनौजिया नितिन हिंदुस्तानी प्रमोद प्रमिल कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड पंकज कनौजिया एडवोकेट आदि लोगों का सहयोग रहा ।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment