Translate

Thursday, July 2, 2020

सपा की रीढ़ की हड्डी हैं कार्यकर्ता, जनता तक पहुंचाएं अखिलेश सरकार की उपलब्धियां

सपा की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक संपन्न


बंडा,शाहजहांपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर सपा की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक बुधवार को बंडा के पूरनपुर रोड स्थित वीर जी पैलेस में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मोनू मिश्रा ने बताया कि हम इस समय गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनका निस्तारण भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पा रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। व्हाई इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी के जितने भी पत्रक भेजे गए हैं उन्हें आम जनता तक पहुंचाकर पार्टी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के द्वारा एंबुलेंस सुविधा, महिला सुरक्षा 1090, लैपटॉप वितरण, व डायल 100 जैसी सेवाओं को लागू किया गया, जिनका फायदा आम जनता उठा रही है । इस दौरान उन्होंने बताया है कि साइकिल के माध्यम से घर-घर जाकर कार्यकर्ता लोगों तक समाजवादी पार्टी का आवन पत्र पहुंचाएंगे। बैठक में मौजूद सपा के प्रदेश सचिव व पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने बीजेपी सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है । समाजवादी पार्टी ने आम जनता तक अपनी सुबिधाओं को पहुंचाया है जिनका जनता को आज भी लाभ मिल रहा है । सपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गायत्री वर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हमें 5 किलो राशन मिल रहा है, क्या हम भिखारी हैं जो 5 किलो राशन पर अपना जीवन गुजार रहे हैं । बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा और वीआईपी सड़कें जिन पर प्लेन उतारे गए हैं वह सब हमारी सरकार की देन है । 75 हजार बीएड वालों की भर्ती हमारी सरकार ने की । इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारे प्रधानमंत्री समय रहते चेत गए होते तो कोरोना जैसी महामारी हमारे देश में न फैलती । वहीं बैठक में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अगिनहोत्री ने बताया कि बच्चों को तीस हजार रुपये हमारी सरकार ने दिए, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त हमारी सरकार ने किया। बैठक के दौरान सुखवीर सिंह चौहान एडवोकेट, जिला सचिव नवनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी 'पिंटू', रामप्रकाश शुक्ला, पंडित गौरव गौतम, आनंद शुक्ला, श्याम जी शुक्ला, छत्रपाल सिंह यादव, सुबोध कनौजिया, सुमित दीक्षित, राजीव कुमार  कुशवाहा, बृजलाल, अजय कनौजिया, डॉ० रामगोपाल यादव, टीकाराम यादव, अशोक कनौजिया, रंजीत सिंह, भगवानदास यादव, वीरेन्द्र तिवारी, इजराइल खां, मनोज पटेल, चतर सिंह, बबले, प्रधान अर्जुन यादव, प्रधान कमलेश वर्मा, प्रधान पति शंकरलाल, अजमेर सिंह मोहम्मद कासिद अंसारी, भूपेन्द्र सिंह, देवेश सिंह, उल्फत सिंह यादव आदि मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: