Translate

Wednesday, July 15, 2020

व्यापारी से लूट का पर्दाफाश एक लुटेरा गिरफ्तार दो फरार




शाहजहाँपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने गत दिनों किराना व्यापारी के साथ एक लाख रुपए लूट का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से सोलह हजार रूपये की नकदी व एक मोटर साइकिल बरामद की ली है। पुलिस फरार दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है। ज्ञात रहे 14 जुलाई को थाना बंडा के ग्राम देवकली निवासी शिव शंकर पुत्र सीताराम ऑटो से रोडवेज से केरूगंज आ रहे थे। बीच रास्ते में ऑटो में सवार एक लुटेरे ने उनसे एक लाख रूपये की नकदी से भरा बैग छीन लिया और पीछे चल रहे बाइक पर दो अन्य लुटेरों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने इस संबंध में अजीजगंज कोतवाली निवासी सुनील पुत्र चोखे लाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोलह हजार रूपये की नगदी व मोटर साइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना का खुलासा करने में थाना कोतवाली के एस आई अनवार अहमद कांस्टेबल श्रेय पवार संतोष कुमार व बलविंदर सिंह शामिल रहे।





शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: