Translate

Sunday, July 5, 2020

थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र से लगभग 5 दिन से 2 लड़कियां गायब जिनका पुलिस नहीं लगा पाई कोई पता


शाहजहांपुर।। आपको बता दें मामला थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा का है जहां नीलम पुत्री सुरेश चंद वैदेही पुत्री फूलचंद दोनों लड़कियां 29 जून से लापता है जिनकी लिखित सूचना नीलम के पिता सुरेश चंद ने नजदीकी थाना रामचंद्र मिशन में दी है इतने दिन बीत जाने के बाद भी थाना राम चंद्र मिशन पुलिस अभी इन लड़कियों का पता नहीं लगा पाई है बताया जा रहा है कि वैदेही पुत्री फूलचंद के साथ नीलम पुत्री सुरेश चंद किसी कार्य के लिए कहीं गई थी क्योंकि वैदेही ने नीलम से अपने साथ चलने को कहा था कि किसी काम से चलना है जिस वजह से नीलम साथ में चली गई इसमें जानकारी यह भी हुई है की वैदेही किसी अज्ञात नंबर से बात करती थी जब इस बारे में थाना राम चंद्र मिशन प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया पुलिस ने उस नंबर को सर्विस लाइन पर लगा दिया है जल्द ही उस नंबर की जानकारी लेकर दोनों लड़कियों की तलाश कर ली जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: