शाहजहाँपुर।। ह्यूमन राइट्स एससोसिएशन द्वारा जनपद व नगर तमाम समाजसेवी लॉक डाउन में राशन वितरण करने वाले गरीबो लाचारों मज़लूमो की मदद करने वाले डॉक्टर, पत्रकार, पुलिस कर्मी ट्राफिक पुलिस, समाजसेवक संस्थाए चलाकर सेवा करने वाले लोगो को प्रमाण पत्र सम्मानित करने का सिलिसिला जारी है इसी क्रम में आज ह्यूमन राइट्स एससोसिएशन लखीमपुर खीरी की टीम को सम्मानित किया गया ज़िलाध्यक्ष मो परवेज़ निज़ामुद्दीन मंसूरी सहित लगभग 15 लोगो को दिया सम्मान प्रदेश अध्यक्ष ज़ाहिद हुसैन के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला तारींन जलालनगर में किया सम्मान कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष भगवन्त राम ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, ज़िलाध्यक्ष इश्तियाक अली मंसुरी , कलीम अज़हरी ,सरफराजआलम ,रोहित सक्सेना , रिज़वान ,मुकेश, रितिका , हेमलता , उमा देवी ज़ीशान सकलैनी आदि की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम लखीमपुर से आये हुए सभी सम्मानित लोगो का हार डालकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के समापन के दौरान कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिस के 8 कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया।
रिपोर्ट : जीशान सकलैनी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment