Translate

Thursday, July 2, 2020

वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया


अमरपुर काशी,बिलारी।। वन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है सरकारी कार्यालय मिल फैक्ट्री सड़क किनारे पवित्र मंदिर प्रांगण मोक्ष धाम स्कूल कॉलेज के अंदर बरसात के महीने में वन महोत्सव का कार्यक्रम वृक्षारोपण के माध्यम से मनाया जाता है निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है किंतु स्कूल बंद होने के कारण स्कूल में संपन्न नहीं हो पा रहा है आज वन विभाग पौधशाला अमरपुर काशी में रेंजर चंदौसी नजाकत हुसैन डीडी तिवारी शिवम पाठक ग्राम प्रधान पति Dr Naresh Pal Saini जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मेघराज सैनी मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी जो कल पीपल वृक्ष एवं नीम वृक्ष के विषय में काफी विस्तार से बताया और आंवला एवं बरगद वृक्ष दीर्घायु वृक्ष होता है अच्छी छाया एवं ठंड प्रदान करता है इस अवसर पर नर्सरी में नीम का पौधा सा गांव आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में दैनिक महिला मजदूर श्रीमती कमलेश कुमारी नीरज कुमारी सोनम कुमारी तहसील एवं पुरुष मजदूर राजपाल सिंह टीटू रवि ठाकुर राम दास यादव भी मौजूद रहे पहले सभी श्रमिकों को मास्क वितरित किया गया बाद में वृक्षारोपण किया गया वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ वृक्ष हरा सोना है वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: