कानपुर । चंद्र पाल और उनकी पत्नी रेनू दोनो लोग आल्टो कार से फजलगंज से होते हुए गोविन्द नगर नये पुल से चावला मार्केट गोविन्द नगर goodi foodi रेस्टोरेंट्स के सामने दो कारे आमने- सामने लड़ गई। जिसमें की चंद्रपाल और उनकी पत्नी दोनों के सिर पर गम्भीर चोटें गई, जिन्हें राहगीरो की मदद से हायलट पहुचाया गया बताते चले थाना बिलग्राम जिला हरदोई के रहने वाले चन्द्रपाल (40)व उनकी पत्नी रेनू (35) है जोकि अल्टो कार UP 41 J 0121 में सवार होकर फजलगंज की ओर से जा रहे तभी दूसरी कार UP 78 FK 4664 Toyota cross कार से निराला नगर निवासी गोपाल बैंक मैनेजर गोविन्द नगर चावला मार्केट से फजलगंज की ओर जा रहे थे। तभी आमने -सामने दोनो कार लड़ जाने से सेफ्टी बैलून फट जाने से गोपाल बैंक मैनेजर बच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हायलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपूर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment