Translate

Monday, July 20, 2020

प्रधानमंत्री के विरुद्ध पोस्ट पर भड़के भाजपाई


बिलारी, मुरादाबाद।। प्रधानमंत्री के विरुद्ध फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर भड़के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी से मिलकर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। नगर की खुर्शीद आलम ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री की इमेज को लेकर एक पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री को मृत अवस्था में दिखाया गया है। इसको लेकर टिप्पणी भी की गई। जैसे ही भाजपा नेताओं को यह पता लगा तो भाजपा के नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में बहुत से भाजपाई कोतवाली पहुंचे और टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं में संजू गुप्ता सुबोध गुप्ता मनोज ठाकुर आदित्य प्रताप शाक्य महेश कुमार सुनील आर्य आदि थे। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने सभी को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: