Translate

Tuesday, July 21, 2020

कोटेदार की धांधली को लेकर की उप जिलाधिकारी से शिकायत


बण्डा, शाहजहाँपुर।। विकास खण्ड बन्डा के एक गाँव में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली को लेकर उपजिलाधिकारी से राशनकार्ड धाराकों ने शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विकास खण्ड बण्डा के गाँव नटिउरा निवासी दिनेश, रामलड़ैते, बाबू साहब, कमलेश, ईश्वर दयाल, रामभजन, महेश कुमार, गणेशा, तौलेराम, वीर सिंह, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, चंचल सिंह, मक्खन सिंह, दिलबाग सिंह समेत ग्राम पंचायत प्रधान सरजीत सिंह व कई अन्य राशनकार्ड धाराकों ने उप जिलाधिकारी को दिए शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत नटिउरा का कोटेदार सर्वजीत सिंह राशन कार्ड धारकों को अपनी मनमर्जी से 4 किलो प्रति यूनिट की दर से राशन का वितरण करता है। वह अशिक्षित लोगों से अंगूठा लगवा कर अपनी मर्जी से राशन का वितरण करता है। कोटेदार ने अपनी बहू अमनजीत कौर के नाम फर्जी रूप से अंत्योदय राशन कार्ड बनवा रखा है जबकि गांव के अन्य पात्र व्यक्तियों को छोड़ दिया। राशन कार्ड धारकों ने कई बार कोटेदार के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे सभी राशन कार्ड धारक परेशान हैं। इस दौरान राशन कार्ड धारकों ने मांग की है कि कोटेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए उसका कोटा तत्काल रूप से निरस्त करके किसी अन्य व्यक्ति को कोटा दिलवाया जाए । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी पुवायां दशरथ कुमार को फ़ोन पर बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं हुआ ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: