उन्नाव । लॉक डाउन के चलते अब लोगों को घर के ख़र्च चलाने में बड़ी से बड़ी मुस्किलो से लड़ना पड़ रहा है इसी तरह का एक मंजर सामने आया जब भुखमरी कि कगार पर पहुँचा, परिवार तब घर से बाहर निकल महिला ने अपने परिवार के पालन पोषण हेतु उठाया कदम और रोड पर ई रिक्शा लेकर निकल पड़ी। पूछने पर पता चला कि तकरीबन 5 महीने से कोई काम न होने के कारण परिवार का खर्च चलना मुश्किल होता जा रहा है और तो ओर 3 -3 दिन घरो में चूल्हे नही जलते तो बच्चो का पेट पालने के लिए के कुछ तो करना ही पड़ेगा।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment