Translate

Wednesday, July 1, 2020

कुख्यात साजन सोनकर पुलिस की गिरफ्त में


कानपुर।। नजीराबाद द्वारा मयफोर्स निगम चौराहे पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग का अभियान चलाया जा रहा था, जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूट में वाछित चल रहे अन्तर जनपदीय कुख्यात व 25,000/-रुपये का इनामियां बदमाश मरियमपुर से हैलट की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर प्र0नि0 नजीराबाद मरियमपुर चौराहे पर आकर चैकिंग की जाने लगी तभी मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखायी दिया, जिसे पुलिसपार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह बिना रुके और तेजी से भागने लगा।  मरियमपुर चौराहे से कुछ दूरी पर हैलट की तरफ भी एक पुलिस टीम चैकिंग के लिये लगायी गयी थी, अपने आप को दोनो तरफ से घिरता देख मोटर साइकिल छोड़कर भागते हुये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, तो अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम साजन सोनकर पुत्र छोटू उर्फ छेदू निवासी पोजेपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर (उम्र करीब 25 वर्ष) बताया गया। अभियुक्त के कब्जे से मोटर साइकिल नं0  यू0पी0-71-वी-9621, 01 अदद तमन्चा मय 01 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, लूट के 1400/-रुपये बरामद हुये।घायल बदमाश के विरूद्ध जनपद व गैर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लूट, हत्या का प्रयास, चोरी व गैगस्टर एक्ट आदि के मुकदमें पंजीकृत हैं, अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: