अमरपुर काशी, बिलारी।। पवित्र श्रावण माह के तीसरे सोमवार सोमवती अमावस्या के अवसर पर विद्यालय उत्थान हेतु पूरे क्षेत्र के कल्याण के लिए एवं कोरोना वायरस की मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य प्रशासनिक भवन के बरामदे में पुरातन छात्र विद्वान पुरोहित आचार्य ओम शास्त्री के द्वारा विधि विधान पूर्वक नर्वदेश्वर महादेव के सम्मुख दुग्ध अभिषेक पवित्र पतित पावनी गंगा जल के द्वारा जलाभिषेक दही सुगंधित इत्र बिल्वपत्र ओम शिव राम अंकित शमी पत्र पीत कनेर पुष्प दूर्वा श्वेतार्क पुष्प धतूरा विजया भांग धूप दीप नैवेद्य आदि स्वस्तिवाचन शिवाष्टक रुद्राष्टाध्याई के द्वारा श्रद्धा भाव से पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीमान प्रभु सिंह जी बिलारी कॉलेज के प्रबंधक श्री श्री राम अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल जी सक्रिय अभिभावक श्री मेघराज सैनी जी ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर एवं सभी आचार्य बंधुओं आचार्य दीदी शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी ने रुद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रद्धा भाव से भाग लेकर पूजन अर्चन किया अंत में क्षमा प्रार्थना पुष्पांजलि आरती करने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राघव अग्रवाल ओम अग्रवाल दिव्यांशी सैनी लक्ष्मी यादव काजल सैनी शिव मौर्य ने विशेष सहयोग किया।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment