Translate

Monday, July 20, 2020

अग्निमन दल ने कोरोना के शमन के लिए किया ब्रहद सेनेटाइज


उन्नाव । जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताय की १९ मई २०२० को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ और पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार   कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण  उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बचाने हेतु उन्नाव फायर सर्विस  अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में सैनिटाइजर का संघन छिड़काव करते हुए फायर सर्विस कर्मियों ने बड़े चौराहा से धवन रोड, कसाई चौराहा से आईबीपी पेट्रोल पंप , कचौड़ी गली, स्टेशन रोड, नावेल्टी गेस्ट हाउस से डीएसएन रोड , पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, शुक्लागंज पोनी रोड, नमामि गंगे घाट , एवं नए पुल के नीचे बसी बस्ती में बार-बार पानी भर कर वंदना वाटर मिक्स हाई प्रेशर से संघन सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और बचाव ही हमारा कर्तव्य है की भावना से प्रेरित होकर आम जनता की सुरक्षा के लिए दृढ़संकल्पित है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: