Translate

Thursday, July 9, 2020

मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आयी निगेटिव


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अपनी दैनिक दिनचर्या प्रारंभ कर दी है जैसे ही आज सुबह यह सूचना आई कि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है तत्काल उन्होंने जनता से मिलने और समस्याएं सुनने का क्रम प्रारंभ कर दिया पहले अपने निवास राजापुर बेनी में जनता की समस्याएं सुनी इसके बाद मोहम्मदी स्थित कार्यालय में आकर जन समस्याओं का निस्तारण किया विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह जाने अनजाने कोरोना पॉजिटिव परिवार के एक व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे इसके बाद उन्होंने जिन लोगों से उनका संपर्क हुआ था सभी का कोरोना टेस्ट कराया आज प्राप्त रिपोर्टों में सभी लोग नेगेटिव पाए गए इसके बाद भाजपा कार्यालय पर विधायक के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी नगर उपाध्यक्ष हरभजन सिंह नगर महामंत्री रवि शुक्ला सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला रजनीश बाजपेई आसाराम सैनी राममिलन त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: