शाहजहांपुर। जनपद में सपाइयों द्वारा संदेश यात्रा निकालकर लोगो को समाजवादी आवाहन पत्रिका बांटी जा रही हैं इसी कड़ी में गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में सपाइयों ने नगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में साइकिल यात्रा निकालकर ग्रामीणों के बीच आवाहन पत्रिका बांटी लोगो को भाजपा सरकार की कमियां और सपा की उपलब्धियों को गिनवाया इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से छोटे और मझोले व्यापारी बर्बाद हो गए हैं जनता मंहगाई का दंश झेल रही है कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र व राज्य सरकार विफल है प्रदेश में 70 हजार वाहन होने के बावजूद लोगों को पैदल चलना पड़ा डीजल, पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से लोग परेशान हैं भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, श्रमिक व नौजवान परेशान हैं जबकि पूर्व की सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के हितों में काम किया था।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment