Translate

Sunday, July 19, 2020

अवैध कब्जे दार पर होके रहेगी कार्यवाही: हनुमान पाण्डेय


कानपुर । गडरियनपूरवा साल्टर हाउस चैराहा निकट भूतल जलाशय पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय पार्षद पति हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने लम्बे समय से जलाशय पर छुल्ली और उसके परिवार द्वारा अवैध कब्जे का निरिक्षण किया एवज मे कब्जे दारो द्वारा कटिया डाल झाडियों को धन लेकर चार्ज करना अवैध शराब एवं मादक पदार्थ बेचने की चलाई गई खबर को लेकर उक्त परिवार ने पत्रकार एवं उसके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी अब श्री पाण्डेय ने अवैध कब्जा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का जहाँ खुलासा किया वही वही क्षेत्राअधिकारी फजलगंज थाना क्षेत्र गीतांजली सिह ने भी अवैध कार्यो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की बात कही बताते चले पत्रकार एवं उसके परिवार को खत्म करने की धमकी की लिखित शिकायत पत्रकार की माता सुषमा ने हाल ही मे मख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेजा था मजे की बात यह कि स्थानीय कोतवाल ने ध्यान देना उचित नही समझा उसपर तुक्के यह कि एस आई अनूप कुमार ने शिकायत कर्ता सुषमा को धमकी दे डाली बडी खबरे छापते है तेरा लडके उसको किसी संगीन जुर्म मे अन्दर करदूगा सवाल उठता है क्या सच्चाई को लिखना अपराध है ?अगर नही तो पुलिस गुल्ली और मन्जू पचैरी के अनलीगल धंद्दो पर कार्यवाही क्यो नही करती है क्षेत्रीय लोगो ने तो एस आई अनूप को हटाए जाने की मांग भी की है । 
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

No comments: