शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में आज ग्राम पैना बुर्जुग बड़ावन सिकलापुर आदमपुर लधौला व बारापुर आदि में घर-घर सपा के आह्वान पत्र बांटे गए और सपा सरकार की खूबियां बताते हुए अखिलेश यादव को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की गई। इस मौके पर पैना बुजुर्ग प्रधान चन्द्रभान सिंह श्यामजी शुक्ला उपेंद्र सिंह उर्फ मोनू सरदार अवतार सिंह सरदार करनदीप सिंह सरदार पवनदीप सिंह रामदीन प्रजापति सुशील गुप्ता राजमंगल गुप्ता भूरे सिंह राम प्रकाश मिश्रा राजमणि सिंह जीतू सिंह रजत तिवारी आनंद शुक्ला आरिफ आकाश शुक्ला रफत आदि कई लोग उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment