कानपुर। भारतीय जन संघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद अद्वितीय विद्वान राजनेता देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले डॉश्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बी.पी.ऍम.जी.इंटर कॉलेज मंधना में माल्यार्पण करके व पौधारोपण किये गये जिसमे विधालय के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी प्रधानाचार्य डॉ अन्जू कन्नौजिया जी एवं डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी,आनन्द तिवारी जी,रमेश त्रिपाठी जी, प्रिंसीकटियार ,डी.के.राय जी ,राम भुवन दिक्सित जी,करुणेश मिश्रा जी,प्रमोद शुक्ला जी,श्याम बिहारी दिक्सित जी, एवं समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहे।.
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment