Translate

Monday, July 20, 2020

डीजी जेल आनंद कुमार ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश


आगरा।। जनपद में अपराध को रोकने के लिए आगरा में नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण किया और थाना अध्यक्ष और सीओ के साथ बैठक की निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए है। आगरा के थाना एत्मादपुर में इस वक्त खलबली मच गई जब आगरा में अपराध पर लगाम के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एसएसपी आगरा के साथ थाना एत्मादपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी और इंसपेक्टर के साथ साथ बैठक की नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमी मिली है। जिनमें जल्द सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी आनंद कुमार का कहना था। कि एत्मादपुर थाने की बिल्डिंग मानक के अनुरूप नहीं है।इसके लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द जगह चिन्हित कर नया थाना बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं के मामले अधिक दर्ज हुए हैं। इन पर अंकुश लगाने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: