कानपुर । ब्लॉक पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के द्वारा साझा प्रयास के माध्यम से आशा व आशा संगिनी की बैठक में कार्यक्रम अधिकारी सुषमा शुक्ला ने सुरक्षित गर्व समापन के विषय में चर्चा की जिसमें अधीक्षक डॉ नीरज सचान बीपीएम अनूप कुमार बीसीपीएम शिवकुमारी साथी 20 आशा व आशा संगिनी के साथ कोविड-19से कैसे बचाव करें साथ ही मार्क्स का प्रयोग जरूर करें 6 फीट की दूरी बनाए रखें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें इसी के साथ ही सुरक्षित गर्व समापनके विषयों पर भी बात हुई जिसमें सुरक्षित का समापन कब कहां कैसे कराया जा सकता है इस पर चर्चा हुई 20 सप्ताह तक गर्भ समापन कानूनी रूप से कानूनन वैध है और यह महिला का अधिकार है जो किसी भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर महिला यह सेवा ले सकती है किन्हीं चार परिस्थितियों में सुरक्षित गर्व समापन कराया जा सकता है वही 20 सप्ताह तक का गर्भ समापन कानूनी वैध है,बलात्कार द्वारा गर्भ ठहरने पर और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर क्षति की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर तथा पति पत्नी द्वारा इस्तेमाल किए गए गर्भनिरोधक साधनों के विफल होने पर कानूनी रूप से गर्ल समापन सेवाएं ली जा सकती है।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment