Translate

Monday, July 13, 2020

कोरोना से मरीज की मौत, जिला प्रशासन में मचा हडकम्प


शाहजहांपुर। कोरोना से पहली मौत स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप कल ही भर्ती हुआ था मरीज इनफ्लुएंजा से पीड़ित था मरीज डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने की पुष्टि थाना सदर बाजार क्षेत्र के "राजेंद्र सिंह बाघेल"आरटीओ ऑफिस के पास के रहने वाले थे मरीज की कोरोना से मौत होने पर न जाने डा० और बीमारियाँ क्यों जोड देते हैं  जब कोरोना की पुष्टि की है और मौत तो कोरोना से हुई है न सरकार द्धारा कोरोना से मौत पर परिजनों को 2 लाख 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी थी कोरोना के साथ-२ दूसरी मर्ज को जोडना कुछ और तो इसारा नही है ।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: