Translate

Tuesday, January 9, 2018

झोला छाप को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार

मुरादाबाद (कुंनदरकी) झोला छाप के उपचार से कथित तौर पर छात्र की मौत होने के मामले में छात्र के परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है बताते चले कि गाँव नानपुर निवासी इरफान अली सलमानी के छह वर्षीय बेटा फरमान को 29 दिसम्बर को उल्टी की शिकायत हुई थी,गाँव में ही मोहसिन सैफी की दुकान पर उपचार कराया आरोप है कि गलत इन्जेक्शन लगने से छात्र की हालत बिगड़ गई तथा इलाज के लिए साईं अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था स्वास्थय विभाग ने झोला छाप के क्लीनिक को सीज कर दिया।झोला छाप की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन सोमवार को थाना प्रभारी धीरज सौलकी से मिले परिजनो ने पुलिस को बताया कि झोला छाप फैसला करने का दबाव बना रहा है।पुलिस ने झोला छाप को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना" वीनू " की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: