Translate

Thursday, July 30, 2020

सदियों से चली आ रही बकरीद पर कुर्बानी की परंपरा को प्रशासन न रोके :सपा जिलाध्यक्ष


शाहजहाँपुर। बकरीद पर कुर्बानी के लिए जानवरों को लेकर जा रहे वाहनों के पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां खासे नाराज हुए। इस सम्बंध में उन्होंने एडीएम प्रशासन से फोन से बात की और उन्होंने मांग की ईद उल अजहा बकरीद साल में एक बार आती है। कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने सामुहिक रूप से कुर्बानी पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके चलते जानवरों का नखासा भी नही लग रहा है। लोग अपने घरों में कुर्बानी के लिए गांव आदि से पशुओं को लेकर आ रहे है। पुलिस उन वाहनों को रोककर चालान काटकर बेबजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि बकरीद में ज्यादा समय नही रह गया दो दिन का समय बचा है। जिससे उन्होंने कहा कि कुर्बानी के लिए लोग बाजारों से पशुओं को खरीद कर ला रहे है। जिससे उन्हें रास्तों में परेशान न किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली पानी की आपूर्ति भी सुचारू रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सामुहिक रूप से कुर्बानी न दे अपने अपने घरों में ही कुर्बानी दे। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का प्रयोग अवश्य करे। सद्भाव पूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की।




शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शनिवार व रविवार को बाजार खोलने की व्यापारियों ने प्रशासन से की मांग


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक नगर कार्यालय खिरनी बाग में संपन्न हुई जिसमें नगर के सभी बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री व प्रमुख व्यापारी शामिल हुए सभी ने एक स्वर में कहा की शनिवार व रविवार को शाहजहांपुर के सभी बाजार खुलने चाहिए क्योंकि रक्षा बंधन व बकरीद के त्यौहार है। हम सभी व्यापारी चाहते हैं कि त्योहारों पर बाजार खोलें जाएं। इस पर महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने व्यापारियों से कहा कि उन्होंने सभी व्यापारियों की मांग पर एक पत्र जिलाधिकारी महोदय को भेजा है जिसमें उन्होंने शाहजहांपुर के व्यापारियों की ओर से बदायूं के जिला अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी बाजार खोलने की मांग की गई है। उस बैठक में अमित शर्मा नारायण दास अग्रवाल शशांक कौशिक पंकज टंडन कंचन गुप्ता रविंद्र सिंह गोविंद गुप्ता आनंद चांदना रुपेश बोरा उमंग गुप्ता हिमांशु गुप्ता अजय गुप्ता व गोविंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, July 21, 2020

समाजसेवी ने बांटे मास्क दूल्हापुर निवासी समाजसेवी वीरेश कुमार ने गांव में मास्क वितरण किए ।


सिंधौली,शाहजहाँपुर।। अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार समाज सेवी बीरेश कुमार ने दूल्हापुर ग्रामवासियो को वितरित किए मास्क।बताते चले लखीमपुर खीरी के समाज सेवी पत्रकार शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के निर्देश पर उन्हीं के टीम के कार्यकर्ताओ और सहयोगीयों द्वारा जनपद -जनपद ब्लाँक बार प्रदेश में फैली भयंकर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आम जनमानस को जागरूक कर महामारी से बचने के उपाय और प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करने की सलह देने के लिए चलाया गया अभियान दी गई जानकारी सुत्रों के मुताबिक इसी तरह प्रदेश के तमाम जनपद व ब्लाक स्तर पर शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की युवा टीम वा सहयोगीयों के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया गया है बीरेश कुमार पत्रकार भी उन्हीं के टीम के एक बरिष्ठ और होनहार कार्यकर्ता हैं!यह पूर्ण जानकारी सुत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है।

रिपोर्ट : बिरेश कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदार की धांधली को लेकर की उप जिलाधिकारी से शिकायत


बण्डा, शाहजहाँपुर।। विकास खण्ड बन्डा के एक गाँव में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली को लेकर उपजिलाधिकारी से राशनकार्ड धाराकों ने शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विकास खण्ड बण्डा के गाँव नटिउरा निवासी दिनेश, रामलड़ैते, बाबू साहब, कमलेश, ईश्वर दयाल, रामभजन, महेश कुमार, गणेशा, तौलेराम, वीर सिंह, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, चंचल सिंह, मक्खन सिंह, दिलबाग सिंह समेत ग्राम पंचायत प्रधान सरजीत सिंह व कई अन्य राशनकार्ड धाराकों ने उप जिलाधिकारी को दिए शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत नटिउरा का कोटेदार सर्वजीत सिंह राशन कार्ड धारकों को अपनी मनमर्जी से 4 किलो प्रति यूनिट की दर से राशन का वितरण करता है। वह अशिक्षित लोगों से अंगूठा लगवा कर अपनी मर्जी से राशन का वितरण करता है। कोटेदार ने अपनी बहू अमनजीत कौर के नाम फर्जी रूप से अंत्योदय राशन कार्ड बनवा रखा है जबकि गांव के अन्य पात्र व्यक्तियों को छोड़ दिया। राशन कार्ड धारकों ने कई बार कोटेदार के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे सभी राशन कार्ड धारक परेशान हैं। इस दौरान राशन कार्ड धारकों ने मांग की है कि कोटेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए उसका कोटा तत्काल रूप से निरस्त करके किसी अन्य व्यक्ति को कोटा दिलवाया जाए । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी पुवायां दशरथ कुमार को फ़ोन पर बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं हुआ ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

Monday, July 20, 2020

बीस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी में वांछित चल रहे एक 20 हजार का  इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाजायज असलहा के साथ अमीन नगर के मुजहा रोड पर गिरफ्तार किया है, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने पूरी टीम को बधाई दी है ,वही प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि रफीक एक मुकदमे मे काफी दिन से फरार चल रहा था ,तथा इस पर गैगस्टर की कारवाई भी हो चुकी थी,रफीक जो एक मुकदमे में वाछित भी चल रहा था तथा उस पर 20 हजार का इनाम घोषित था ,आज मय नाजायज असलहे के गिरफ्तार किया गया है , जो जेल भेजा जा रहा है,उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, अमीर नगर चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ,आरक्षी दीपक सिंह, जयेंद्र सिंह और गौरव सिंह प्रमुख है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टोल प्रबंधक के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। चंदौसी मार्ग पर सफील पुर गांव के निकट स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ मारपीट करके ₹32000 की लूट के मामले में एक नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। मैनेजर मुरादनगर गाजियाबाद के ओमपाल ने रिपोर्ट में कहा कि रिपोर्ट में कहा कि 16 जुलाई की रात लगभग 11:00 बजे काले रंग की स्कार्पियो टोल प्लाजा पर आकर रुकी। जिसमें वैभव अग्रवाल नाम का युवक अपने साथियों के साथ रिवाल्वर लेकर ऑफिस में घुस आया और उनके साथ मारपीट की। टोल प्रबंधक ने टोल वसूली का ₹32000 भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने वैभव के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया इसकी जांच सहसपुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने की। चौकी इंचार्ज सहसपुर ने प्रथम दृष्टया लूट के आरोप को झूठा पाया और कोतवाली में सूचना दर्ज कराई कि वैभव व ओमपाल आपस में दोस्त है और दोनों ही एक साथ बैठकर खाते पीते हैं। वैभव की गाड़ियां टोल से पहले कम पैसों में गुजरती थी लेकिन अब शुल्क बढ़ा दिया है इसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हुई।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रावण माह के पवित्र माह में तीसरे एवं सोमवती अमावस्या को किया रुद्राभिषेक




अमरपुर काशी, बिलारी।। पवित्र श्रावण माह के तीसरे सोमवार सोमवती अमावस्या के अवसर पर विद्यालय उत्थान हेतु पूरे क्षेत्र के कल्याण के लिए एवं कोरोना वायरस की मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य प्रशासनिक भवन के बरामदे में पुरातन छात्र विद्वान पुरोहित आचार्य ओम शास्त्री के द्वारा विधि विधान पूर्वक नर्वदेश्वर महादेव के सम्मुख दुग्ध अभिषेक पवित्र पतित पावनी गंगा जल के द्वारा जलाभिषेक   दही सुगंधित इत्र बिल्वपत्र ओम शिव राम अंकित शमी पत्र पीत कनेर पुष्प दूर्वा श्वेतार्क पुष्प धतूरा विजया भांग धूप दीप नैवेद्य आदि स्वस्तिवाचन शिवाष्टक रुद्राष्टाध्याई के द्वारा श्रद्धा भाव से पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीमान प्रभु सिंह जी बिलारी कॉलेज के प्रबंधक श्री श्री राम अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल जी सक्रिय अभिभावक श्री मेघराज सैनी जी ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर एवं सभी आचार्य बंधुओं आचार्य दीदी शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी ने रुद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रद्धा भाव से भाग लेकर पूजन अर्चन किया अंत में क्षमा प्रार्थना पुष्पांजलि आरती करने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राघव अग्रवाल ओम अग्रवाल दिव्यांशी सैनी लक्ष्मी यादव काजल सैनी शिव मौर्य ने विशेष सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के विरुद्ध पोस्ट पर भड़के भाजपाई


बिलारी, मुरादाबाद।। प्रधानमंत्री के विरुद्ध फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर भड़के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी से मिलकर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। नगर की खुर्शीद आलम ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री की इमेज को लेकर एक पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री को मृत अवस्था में दिखाया गया है। इसको लेकर टिप्पणी भी की गई। जैसे ही भाजपा नेताओं को यह पता लगा तो भाजपा के नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में बहुत से भाजपाई कोतवाली पहुंचे और टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं में संजू गुप्ता सुबोध गुप्ता मनोज ठाकुर आदित्य प्रताप शाक्य महेश कुमार सुनील आर्य आदि थे। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने सभी को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुजारा करने को महिला ने चूल्हा छोड ऑटो का स्टेरिंग थामा


उन्नाव । लॉक डाउन के चलते अब लोगों को घर के ख़र्च चलाने में बड़ी से बड़ी मुस्किलो से लड़ना पड़ रहा है इसी तरह का एक मंजर सामने आया जब भुखमरी कि कगार पर पहुँचा, परिवार तब घर से बाहर निकल महिला ने अपने परिवार के पालन पोषण हेतु उठाया कदम और रोड पर ई रिक्शा लेकर निकल पड़ी। पूछने पर पता चला कि तकरीबन 5 महीने से कोई काम न होने के कारण परिवार का खर्च चलना मुश्किल होता जा रहा है और तो ओर 3 -3 दिन घरो में चूल्हे नही जलते तो बच्चो का पेट पालने के लिए के कुछ तो करना ही पड़ेगा।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी त्योहारों को देखते हुए तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में शांति सभा की बैठक आयोजित हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। अगस्त माह में ईद से लेकर नाग पचमी और  रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में शांति सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी वक्ताओं ने आपसी भाईचारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहार मनाने की बात कही, उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार भी बकरा ईद में सभी का महत्वपूर्ण योगदान मिला था ,इस बार भी सहयोग कर तयौहार मनिऐ,इस बार शासन से मिले गाइडलाइन के अनुसार सामूहिक रूप से ईदगाह में नमाज अदा नहीं होगी ,मस्जिदों में 4 से 5 लोग ही नमाज अदा करेगे तथा घर पर ही नमाज अदा करे, कुर्बानी को लेकर जो मदरसे पहले से तय है वहीं पर कुर्बानी करे, सभी लोग साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उप जिलाधिकारी ने कहा  प्रतिबंधित  पशुओं  के मालिकों को  पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है तथा  इस पर  नियंत्रण किया जाएगा, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अगर कोई नई गाइडलाइन आती है तो उसका सभी को पालन करना पड़ेगा ,बैठक को तहसीलदार विकास घर दुबे प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने संयुक्त रूप से सभी से शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की बात  करते हुए सभी से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में अधिशासी अधिकारी  डीके मिश्रा पेशे इमाम असजद सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला ,समाजसेवी शिवम राठौर डॉ रमा गुप्ता ,सगीर आलम सिद्दीकी,इतेजार खा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीजी जेल आनंद कुमार ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश


आगरा।। जनपद में अपराध को रोकने के लिए आगरा में नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण किया और थाना अध्यक्ष और सीओ के साथ बैठक की निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए है। आगरा के थाना एत्मादपुर में इस वक्त खलबली मच गई जब आगरा में अपराध पर लगाम के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एसएसपी आगरा के साथ थाना एत्मादपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी और इंसपेक्टर के साथ साथ बैठक की नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमी मिली है। जिनमें जल्द सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी आनंद कुमार का कहना था। कि एत्मादपुर थाने की बिल्डिंग मानक के अनुरूप नहीं है।इसके लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द जगह चिन्हित कर नया थाना बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं के मामले अधिक दर्ज हुए हैं। इन पर अंकुश लगाने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अग्निमन दल ने कोरोना के शमन के लिए किया ब्रहद सेनेटाइज


उन्नाव । जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताय की १९ मई २०२० को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ और पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार   कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण  उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बचाने हेतु उन्नाव फायर सर्विस  अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में सैनिटाइजर का संघन छिड़काव करते हुए फायर सर्विस कर्मियों ने बड़े चौराहा से धवन रोड, कसाई चौराहा से आईबीपी पेट्रोल पंप , कचौड़ी गली, स्टेशन रोड, नावेल्टी गेस्ट हाउस से डीएसएन रोड , पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, शुक्लागंज पोनी रोड, नमामि गंगे घाट , एवं नए पुल के नीचे बसी बस्ती में बार-बार पानी भर कर वंदना वाटर मिक्स हाई प्रेशर से संघन सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और बचाव ही हमारा कर्तव्य है की भावना से प्रेरित होकर आम जनता की सुरक्षा के लिए दृढ़संकल्पित है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आश्रय स्थलो को आत्मनिर्भर बनाने पर हुआ मंथन

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक


लखीमपुर खीरी।। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थलों  के जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में नई गो-आश्रय स्थल की रणनीति तैयार कर निर्माण किया जाए। डीएम ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड पर एक गो-आश्रय स्थल ऐसा तैयार किया जाए जो आत्मनिर्भर हो और उस आश्रय स्थल से कम से कम 100 किसान सीधे जुड़े हो।
डीएम ने कहा कि गो आश्रय स्थल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसमें वर्मी एवं ऑर्गेनिक कंपोस्ट का निर्माण,उपले का निर्माण, गोबर के उत्पाद का निर्माण, मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, जीवामृत का निर्माण सहित अनेक गतिविधिया चलाकर आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। जिले की सभी गो आश्रय स्थलों में व्यापक स्तर पर उद्यान एवं  वन विभाग के निर्देशन में अनुकूल वातावरण अनुसार छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया जाए। डीएम ने कहा कि गो-आश्रय स्थल का संचालन मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। आश्रय स्थलों का बेहतर संचालन सभी विभागों के समेकित समन्वय से ही संभव है। इसी के साथ डीएम ने जिले में तीसरे बृहद गो आश्रय स्थल के निर्माण के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विकास खंडों पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक बैठकों में गो आश्रय स्थलों के स्वावलंबन पर चर्चा की जाए। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत चारागाह की जमीनों को चिन्हित कर चारे की बुवाई कराएं। उन्होंने बताया कि लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी आश्रय स्थल का नियमित सत्यापन एवं सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से सत्यापन करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं है। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि सभी गो आश्रय स्थलों पर अतिरिक्त शेड का निर्माण कराया जाय।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीके तिवारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 25 अस्थाई एवं 02 वृहद गांव संरक्षण केंद्र संचालित है। इसी के साथ जिला पंचायत के तीन एवं नगर निकायों के छह गो-आश्रय स्थल एवं 11 कांची हाउस का भी संचालन कर निराश्रित गोवंश संरक्षित किए जा रहे हैं। गोवंश के भरण पोषण की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही है। बैठक में गो आश्रय स्थल के चयन, निर्माण एवं संचालन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए। उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत ने गोवंश आश्रय स्थलों को स्वावलंबन बनाए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए और प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक चारागाह बनाए जाने की बात कही। बैठक में गौ सेवकों का श्रम भुगतान, भूसा भंडार गृह का निर्माण, नेपियर घास का उत्पादन, आश्रय स्थल की  विभिन्न पंजिकाओं का समय अपडेशन, जीवामृत का निर्माण, गोबर उत्पाद एवं उनका विपणन, भूसे की उपलब्धता, हरे चारे की उपलब्धता सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप सिंह, एसडीएम डॉ० अरुण कुमार सिंह, ओ०पी०गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव, उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत, खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, अरुण सिंह, देवेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीके तिवारी, सहित विभिन्न पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव में कोरोना इन्फेक्शन के हालात बेहद खतरनाक


उन्नाव । शहर के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना फैल रहा है।घर के युवा बिना काम के घर से निकल रहे है, कृपया बड़े उन्हें समझायें बिना किसी काम के फालतू टहलकर कोरोना को निमंत्रण ना दे सैंपलिंग जांच की रिपोर्ट आने में वेटिंग लगी हुई है,सरकारी मशीनरी से नहीं खुद से जीतनी होगी कोविड से जंग।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भूजल संरक्षण आज करें, कल के लिए जल सुरक्षित करें: सहायक अभियंता लघु सिंचाई


लखीमपुर खीरी।। सहायक अभियंता लघु सिंचाई सुश्री कल्पना वर्मा ने बताया कि भूजल जनजागरूकता के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 16 से 22 जुलाई तक ‘‘भूजल सप्ताह’ आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि भूजल एक महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है। विगत 02 दशकों में विभिन्न कारणो से भू-गर्भ जल की मांग में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से जहां एक ओर इसकी उपलब्धता में कमी आई है, वही दूसरी ओर भूजल प्रदूषण एवं जल प्लावन की समस्याएं भी उत्पन्न हुई है।  इसके दृष्टिगत जल संरक्षण से जुड़े कार्यो में वृहद स्तर पर जागरूकता सृजित करना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि ‘‘जल की हर एक बूंद’’ को संरक्षित करने के उद्देश्य से ‘‘भूजल सप्ताह’’ का आयोजन किया जाता है। उन्होनें बताया कि सरकार भूजल संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेश में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं वियमन किये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम-2019 प्रख्यापित किया गया है। उन्होनें सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि भूजल सप्ताह में हम संकल्प लें कि अपनी दिनचर्या में पानी का दुरूपयोग रोकेंगे, भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन को नियंत्रित करेगे तथा भावी जल निधि के रूप में वर्षा जल को संचित कर भूजल स्त्रोतों को बचाएंगे।उन्होनें बताया कि प्रदेश में निरन्तर गिरते जलस्तर तथा भूजल दोहन की अधिकता को देखते हुए शासन द्वारा कई वर्ष पूर्व निर्धारित 10 जून को भूजल दिवस मनाने के स्थान पर वर्ष 2012 में 16 जुलाई से 22 जुलाई  तक ‘‘भूजल सप्ताह’’ के द्वारा वर्षा जलसंचयन एवं संरक्षण के लिए जनजागरण करना निर्धारित किया गया है। भूगर्भ जल विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकांश जनपद अतिदोहित एवं संकटग्रस्त श्रेणी में पहुंच चुके है। भूजल दोहन के सापेक्ष भूजल रिचार्ज की मात्रा नगण्य होने के कारण ‘नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग’ द्वारा ‘‘भूजल सप्ताह’’ को आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सीनियर हाइड्रोलाॅजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग लखनऊ मण्डल की रिर्पोट के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी भूजल दोहन की दृष्टि से सुरक्षित श्रेणी मे है। अतः भविष्य मे भी जनपद को सुरक्षित श्रेणी में रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जिले में भूजल संरक्षण व वर्षा जल संचयन का प्रचार-प्रसार आम जनता तक कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग एवं भूगर्भ जल विभाग लखनऊ मण्डल द्वारा बैनर, पम्फलेट, होर्डिग्स आदि के माध्यम से जिले एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन कर आमजनमानस एवं किसानों को जागरूक किया जा रहा है। भूजल सप्ताह के मुख्य विचार बिन्दु ‘‘वर्षा जल है जीवन धारा, इसका संचयन संकल्प हमारा’’ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्घित जिला स्तरीय अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को भूजल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्य यथा तालाबो, कूपों का जीणोद्वार/निर्माण, रिचार्ज पिट, ड्रिप एवं स्प्रिकलर सिंचाई विधि एवं मेडबंदी को बढ़ावा, वृहद वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के आदेश निर्गत किये गये है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरा चैन छीन भागा पुलिस हाथ मल रही महिला की जान बच गयी


उन्नाव।। अचलगंज थाना चैन स्नैचिंग मामला आशुतोष मिश्रा फौजी की  बहन रागिनी और बहनोई बाबू तिवारी ग्राम अकबरपुर पोस्ट सिकंदरपुर करण  उन्नाव से ग्राम अकबरपुर जा रहे थे लंगुरिया मोड़ के पास चेन खींच ली किसी प्रकार उनकी जान बची अभी सब इंस्पेक्टर अचलगंज मौके पर ही है चैन स्नेचर तो मौके से भाग गए लेकिन उसकी मोटरसाइकिल एवं चप्पल छोड़ गए।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधानसभा स्तर की बैठक विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास राजपुर बैनी पर संपन्न हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा विधानसभा स्तर की एक बैठक विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास राजपुर बैनी पर संपन्न हुई बैठक में जिला उपाध्यक्ष तथा मोहम्मदी विधानसभा प्रभारी ज्योतिर्मय बरतरिया मौजूद रहे।बैठक में उपस्थित सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्रीयों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन लगातार कार्य करने वाला संगठन है जो पदाधिकारी अपने आपको कार्य करने में असमर्थ पा रहे हो वह स्वेच्छा से अपना पद छोड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ल डाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा सेवा कार्य किया है इसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं बैठक में मोहम्मदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,राजपुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ,पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी, बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे युवा मोर्चा के महामंत्री अनूप सिंह चौहान शिवम गुप्ता नीरज रस्तोगी रवि शुक्ला सहित सभी मंडलों के महामंत्री मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नियमो का पालन जब ये नही करेगे तो लोगो पर असर क्या होगा


कानपुर । कोरोना त्रासदी से जहाँ  देश और पूरा संसार परेशान है। लाखो लोगो की मौत हो चुकी है वही सरकार वैक्सीन बनाने मे जुटी है। वही सीपीआई चौराह पर ड्यूटी पर तैनात कानेस्टबल राजकुमार सैनी बिना मास्क लगाए मोबाइल पर गाना सुनने मे मशगूल है जबकि कहा जाता है कोरोना वायरस के कीटाणु वातावरण मे पाए जाते है।           

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नीरा रावत ने ली समिक्षा बैठक


उन्नाव । श्रीमती नीरा रावत , अपर पुलिस महानिदेशक (नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव) द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद उन्नाव के जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी उन्नाव, पुलिस अधीक्ष उन्नाव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गई। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 19, 2020

कोरोना मरीजो का सफल उपचार के लिए शुभाकामना: सुधीर बोबडे


कानपुर।। सिटी कमिश्नर डॉ सुधीर एम बोबडे ने आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन से मुलाकात कर कोविड 19 के मरीजों के सफल होम्योपैथिक उपचार के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर डॉ हेमंत व डॉ आरती ने बताया और उनसे कहा कि आरोग्य धाम की पूरी टीम पिछले 4 महीने से 7000 से अधिक व्यक्तियों को दवाई देकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ा चुकी है इसके साथ यह भी बताया कि 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक की निशुल्क दवाइयां दी गई उसके पश्चात उनकी सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 250 से ज्यादा कोविड मरीजों ने इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ आरोग्यधाम की होम्योपैथी दवाओं से पूर्णतया स्वास्थ्यलाभ किया है और साथ-साथ यह भी कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों की कोरोना के उपचार में सेवाएं ली जाएं जिससे कि इस वैश्विक महामारी से हमारे देश को बचाया जा सके। कमिश्नर साहब ने आरोग्य धाम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए डॉ हेमंत व उनकी टीम की सराहना की एवं कोविड19 के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के लिए डॉ हेमंत को भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रदान की। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

दस मोटरसाइकिल दो अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ 02 शातिर अभियुक्त किये गये गिरफ्तार


निघासन,लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में  अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अदलाबाद मोड़ पचपेडी घाट के पास से 02 शातिर अभियुक्त आरिफ पुत्र साहिद नि० कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी तथा मोहसिन पुत्र गोबरे नि० ग्राम पठानन मजरा पढुवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी व लूट की 10 मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर पूर्व से चोरी, लूट, अवैध शस्त्र, गोकशी, गैगंस्टर एक्ट आदि के करीब 01 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 5000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

अवैध कब्जे दार पर होके रहेगी कार्यवाही: हनुमान पाण्डेय


कानपुर । गडरियनपूरवा साल्टर हाउस चैराहा निकट भूतल जलाशय पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय पार्षद पति हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने लम्बे समय से जलाशय पर छुल्ली और उसके परिवार द्वारा अवैध कब्जे का निरिक्षण किया एवज मे कब्जे दारो द्वारा कटिया डाल झाडियों को धन लेकर चार्ज करना अवैध शराब एवं मादक पदार्थ बेचने की चलाई गई खबर को लेकर उक्त परिवार ने पत्रकार एवं उसके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी अब श्री पाण्डेय ने अवैध कब्जा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का जहाँ खुलासा किया वही वही क्षेत्राअधिकारी फजलगंज थाना क्षेत्र गीतांजली सिह ने भी अवैध कार्यो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की बात कही बताते चले पत्रकार एवं उसके परिवार को खत्म करने की धमकी की लिखित शिकायत पत्रकार की माता सुषमा ने हाल ही मे मख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेजा था मजे की बात यह कि स्थानीय कोतवाल ने ध्यान देना उचित नही समझा उसपर तुक्के यह कि एस आई अनूप कुमार ने शिकायत कर्ता सुषमा को धमकी दे डाली बडी खबरे छापते है तेरा लडके उसको किसी संगीन जुर्म मे अन्दर करदूगा सवाल उठता है क्या सच्चाई को लिखना अपराध है ?अगर नही तो पुलिस गुल्ली और मन्जू पचैरी के अनलीगल धंद्दो पर कार्यवाही क्यो नही करती है क्षेत्रीय लोगो ने तो एस आई अनूप को हटाए जाने की मांग भी की है । 
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

लाॅकडाउन नियमो को पालन कराने के लिए जागरूक किया


कानपुर । गंगाघाट कोतवाल अरविंद सिंह ने पैदल गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया और वही शासन से जारी दो दिवसीय लॉकडाउन में बंदी का असर दिखाई दिया। राजधानी मार्ग से लेकर संपर्क मार्गों में सभी प्रतिष्ठान, दुकाने बन्द रही। गंगाघाट पुलिस कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है वही बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगो को रोक-रोककर मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की। वहीं बेवजह निकल रहे लोगो को फटकार कर वापस भेज दिया गया

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

एटा का डीआईजी अलीगढ़ डॉ प्रतिन्दर सिंह ने किया दौरा


एटा।। एटा पहुचे डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन में सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की जिसके बाद जनपद के रिजोर थाने का निरीक्षण किया।दरअसल डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह आज दोपहर अलीगढ़ से एटा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले जनपद के सभी सीओ,एडिशनल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बैठक की जिसके बाद जनपद में रिजोर थाने का निरीक्षण किया,वही मीडिया से रूबरू होते हुए डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने बताया आज जनपद में आने का मकसद यह था कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पुलिस के जो नोडल अधिकारी हैं आज वहाँ पहुँचे हैं और हमें जो पुलिस की इंपोसमेन्ट हैं इस कोविड-19 को लेकर उसका निरीक्षण करना जो जगह-जगह कॉन्टेन्टमेंट जॉन बने हैं और लोग बिना मास्क न घूमे उसके लिए क्या अवेयरनेस डीएम साहब के द्वारा एसएसपी साहब के द्वारा किया जा रहा है और प्लस जो जनपदों में चिन्हित टॉप-टेन अपराधी हैं उनकी समीक्षा करनी है और तमाम ऐसे विंदु हैं जिसकी समीक्षा के लिए हम यहाँ आये हैं,उसी संदर्भ में पहले मीटिंग की मीटिंग के बाद सभी रिजोर थाने गए थे और बहुत ही अच्छा डीएम साहब के सहयोग से भी और एसओ रिजोर ने उस थाने को बनाया है,मुझे पता चला कि कुछ दिन पहले उस थाने की हालत बहुत ज्यादा खराब थीं लेकिन इस सहयोग से अब थाने की हालत आप वहां जाकर देखें कम से कम वहां जो तैनात कर्मचारी हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहाँ मैस भी बनाई जा रही हैं।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

200 दिहाड़ी एवं सड़क में रहने वाले मजदूरों को बांटा खाना


कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति  के तत्वाधान में आज 40 दुकान चैराहे किदवई नगर कानपुर पर सड़क में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों बच्चों एवं महिलाओं को 200 से अधिक लंच पैकेट बांटकर अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत उनकी भूख मिटाने  का प्रयास किया।रोटरी क्लब कानपुर की त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 वर्ष 2020 -21 के अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत  200 से अधिक सड़क में रहने वाले एवं दिहाड़ी मजदूरों को  पके पकाए खाने के वितरण के  आज दिनांक  19 जुलाई दिन रविवार को दोपहर 12:30 बजे 40 दुकान चैराहा किदवई नगर कानपुर में भोजन वितरण किया गया।रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष  रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता ने कहा  रोटरी का सेवा कार्य  समाज के गरीब एवं पिछड़े एवं निर्धन परिवारों से  विशेष रूप से संबंधित है  इसके लिए रोटरी कानपुर  त्रिमूर्ति के अध्यक्ष  श्री राठौर जी के द्वारा उल्लेखनीय शुरुआत की जा रही है ऑल क्लब के सभी सदस्य इसमें बढ़-चढ़कर  उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर क्लब के महामंत्री  रोटेरियन राजीव उपाध्याय सहित नीत कुमार सिंह एडवोकेट प्रवेश सिंह मुन्ना ,भास्कर अवस्थी ,हितेश सिंह, रमेश यादव, कृष्ण गोपाल मिश्रा, श्याम सिंह, राजेश वर्मा, सर्वेश गुप्ता, प्रवेश सिंह मुन्ना रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर, रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता, रोटेरियन राजीव उपाध्याय, प्रमोद कुमार शर्मा सोनू ,रोटेरियन कमल कांत तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे और खाना बांटने में  सहयोग किया       

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

कपलिग टूटने से बोगी दौड़ती रही, लाइन पर हादसा टला


उन्नाव। रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने, कानपुर सेंट्रल से कासगंज जा रही माल गाड़ी की कपलिंग टूटी, दो डिब्बे लेकर मालगाड़ी आईआईटी क्रासिंग तक पहुची। ट्रेन का बाकी हिस्सा गोवा गार्डेन के पास ही छूट गया। कल्यानपुर और आईआईटी क्रॉसिंग के बीच हादसा हुआ, कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम खराब हुआ। कपलिंग सही होने में अभी दो घण्टे का समय लग सकता है। दो घण्टे से कल्यानपुर क्रॉसिंग और आईआईटी क्रासिंग बन्द होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा वही रेलवे की गलती का खामियाजा भुगत रही आम जनता ट्रेन ड्राइवर की सूझ बूझ से हादसा टल गया।
             

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम, एडीएम ने जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय पहुंचकर किया औचक निरीक्षण

सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए लोगों की कोरोना जांच अतिशीघ्र कराई जाए


एटा।। कोविड-19 महामारी के दौरान डीएम सुखलाल भारती, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से शनिवार को जिला अस्पताल में अचानक पहुंचकर आमजनमानस को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी की। उन्होंने इस दौरान एनसीडी क्लीनिक, नेत्र कक्ष, आरएनटीसीपी, पैथोलाॅजी लैब, ट्रूनेट जांच कक्ष आदि विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक अपने कक्ष में बैठकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की बेहतर ढंग से देखभाल करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोविड-19 के तहत दैनिक प्रगति शाम 07 बजे तक अपडेट की जाए। विशेष सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए लगभग 1700 लोगों की कोरोना जांच अतिशीघ्र कराई जाए। सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोरोना कन्ट्रोलरूम के माध्यम से सभी पीएचसी, सीएचसी, एलवन अस्पतालों की माॅनीटरिंग की जाए। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति कार्यालय एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एसीएमओ डा0 राम सिंह आदि मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

आमने सामने हुई चार पहिया वाहन की टक्कर,दंपत्ति हायलट अस्पताल में भर्ती


कानपुर । चंद्र पाल और उनकी पत्नी रेनू  दोनो लोग आल्टो कार से फजलगंज से होते हुए गोविन्द नगर नये पुल से चावला मार्केट गोविन्द नगर goodi foodi रेस्टोरेंट्स के  सामने  दो कारे आमने- सामने लड़ गई। जिसमें की चंद्रपाल और उनकी पत्नी दोनों के सिर पर गम्भीर चोटें  गई, जिन्हें राहगीरो की मदद से हायलट पहुचाया गया बताते चले थाना बिलग्राम जिला हरदोई के रहने वाले चन्द्रपाल (40)व उनकी पत्नी रेनू (35) है जोकि अल्टो कार UP 41 J 0121 में सवार होकर फजलगंज की ओर से जा रहे तभी दूसरी कार UP 78 FK 4664 Toyota cross कार से निराला नगर निवासी गोपाल बैंक मैनेजर गोविन्द नगर चावला मार्केट से फजलगंज की ओर जा रहे थे। तभी आमने -सामने दोनो कार  लड़ जाने से सेफ्टी बैलून फट जाने से गोपाल बैंक मैनेजर बच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हायलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपूर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 18, 2020

पुलिस महानिरीक्षक ने सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह लखनऊ द्वारा अपने जनपद खीरी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक खीरी की उपस्थिति में कोतवाली सदर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने पर स्थापित "कोरोना केयर हेल्प डेस्क" का निरीक्षण कर स्क्रीनिंग उपकरणों के संचालन की जांच की गई तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र के टॉप 10/सक्रिय अपराधियों के विषय में समीक्षा की गयी। तत्पश्चात शहर क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, बैरिकेडिंग, सोशल डिस्टेनसिंग, अनाधिकृत आवागमन पर प्रतिबंध, आवश्यक वस्तुओं एवं मेडिकल सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति आदि के संबंध में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तदोपरांत पुलिसकर्मियों के वेलफेयर स्किम के तहत पुलिस लाइन में सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जहां पुलिसकर्मियों को मूल्य में छूट के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुयें उपलब्ध होंगी। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक खीरी के साथ जनपद के उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, डीजीसी क्रिमिनल एवं एसपीओ की गोष्ठी कर अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी, कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इसकी रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रभावी कार्यों आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बाद गोष्ठी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु से वार्ता कर अपने सम्पूर्ण आगमन कार्यक्रम के विषय में तथा अपराध-नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष पार्क में हुआ वृक्षारोपण एवं चलाया स्वच्छता कार्यक्रम


कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर के द्वारा उपलब्ध कराए गए 50 से अधिक नींबू के पेड़ों का वृक्षारोपण सुभाष पासबुक व कॉलोनी में क्षेत्रीय युवकों बच्चों एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किया गया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया रामानुज  के नेतृत्व में सुभाष पार्क के संरक्षण एवं विकास के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें की पौधारोपण साफ सफाई और पार्क में उगी हुई घास को काटकर उसे सुंदर बनाते हुए पार्क के रखरखाव की पहल की गई इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से अपने के सहयोग से हम लोग के द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं और हम लोगों ने 200 से अधिक बच्चों का पौधा रोपण किया है और लगभग 5000 ेुंतम फीट में इस मैदान में घास भी लगाई गई है जिससे कि सुभाष पार्क को सुंदर बन सके और पर्यावरण युक्त बना सके जिससे कि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके और जन सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके ,रामअनुज मौर्या नासिर अली मुकेश सिंह बब्लू मास्टर भोला त्रिपाठी सुधीर शुक्ला कुलवंत सिंह शेरू राजेन्द्र शर्मा शालू श्रीवास्तव मनिष शर्मा हिमांशू सिंह अदित्य मौर्या अंशिका मौर्या दिपांशू सिंह हर्ष सिंह पंकज सक्सेना इमरान अली दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे और रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ओर से प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर सहित क्लब के सदस्यों ने भी भी अपना सहयोग किया।           

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अब प्रत्येक शनिवार को बंद रहेगी सिविल कोर्ट


लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉक डाउन (बन्दी) की घोषणा किये जाने के बाद हाई कोर्ट ने भी प्रत्येक शनिवार को सिविल कोर्ट बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने बन्दी के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे कचहरी परिसर की साफ सफाई और सेनिटाइज कराने के भी निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज शिवशंकर प्रसाद ने आदेश दिया है कि प्रत्येक शनिवार को सिविल कोर्ट बन्द रहेगी। मोहम्मदी की सिविल कोर्ट भी बंद रहेगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे कचहरी परिसर को साफ कर सेनिटाइज भी कराया जाएगा।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भाजपा वर्चुअल जनसंवाद रैली में मोहम्मदी विधानसभा से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा वर्चुअल जनसंवाद रैली में लगभग 650 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।वर्चुअल जनसंवाद रैली मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम खंडेलवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने वर्चुअल बैठक जूम ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया वैश्विक महामारी के चलते कोई भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता घर पर न बैठ कर जनता के लिए मोदी योगी जी के निर्देश का पालन किया गया।हर संभव प्रयास कर जनता के बीच पहुंच कर सहयोग किया गया है। कश्मीर नागरिकता संशोधन सहित भाजपा की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से विस्तार में चर्चा की।संबोधन के बाद मुख्य वक्ता एवं कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय सांसद रेखा वर्मा एवं लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने वर्चुअल जनसंवाद रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।वर्चुअल जनसंवाद बैठक में क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह विधायक लोकेन्द्र सौरभ गुप्ता विवेक शुक्ला रवि शुक्ला सुशील त्रिवेदी रीतेश शुक्ला संजय सैनी शिशिर गुप्ता रजनीश बाजपेई पुनीत बाजपेई हर्षित शुक्ला सरस रस्तोगी हनी मेहरोत्रा नितिन रस्तोगी रूपेश राठौर पियूष बाजपेई दीपान्शू मिश्रा शिवम भदौरिया उदित कटियार राघवेंद्र सिंह क्षेत्रीय विधानसभा के कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, July 16, 2020

आदर्श विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने डॉ पुनीत मनीषी को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया


शाहजहांपुर। आदर्श विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव व युवा समाजसेवी डॉ पुनीत मनीषी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया डॉ. पुनीत मनीषी ने इस वैश्विक महामारी के आपदा काल में लॉक डाउन के दौरान असहाय लोगों को भोजन व खाने के पैकेट बांट कर लगातार भूख मिटाने का काम करने के साथ ही स्वान,कपि व गाय माता के लिए भी भोजन उपलब्ध करवाने के साथ लोगो को स्वस्थ रहने व हिमुनिटी पावर बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करते रहे हैं डॉ. पुनीत मनीषी लोगो को एक्सरसाइज की वीडियो बना बना कर भेज कर उन को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक करने का प्रयास लगातार करते आ रहे हैं आदर्श विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने कहा कोरोना महामारी के चलते जिस तरह से डॉ पुनीत मनीषी ने अपने साथियों के साथ जरूरतमंदों की मदद की उनका प्रयास अति सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है हमारी समिति आपको कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित करती हैं मैं हृदय से आपको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं आप इसी तरह समाज हित में कार्य करते रहें।




शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सपा जिलाध्यक्ष ने नगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर बांटे आवाहन पत्र


शाहजहांपुर। जनपद में सपाइयों द्वारा संदेश यात्रा निकालकर लोगो को समाजवादी आवाहन पत्रिका बांटी जा रही हैं  इसी कड़ी में गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में सपाइयों ने नगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में साइकिल यात्रा निकालकर ग्रामीणों के बीच आवाहन पत्रिका बांटी लोगो को भाजपा सरकार की कमियां और सपा की उपलब्धियों को गिनवाया इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से छोटे और मझोले व्यापारी बर्बाद हो गए हैं जनता मंहगाई का दंश झेल रही है कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र व राज्य सरकार विफल है प्रदेश में 70 हजार वाहन होने के बावजूद लोगों को पैदल चलना पड़ा डीजल, पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से लोग परेशान हैं भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, श्रमिक व नौजवान परेशान हैं जबकि पूर्व की सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के हितों में काम किया था।




शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

राष्ट्रीय सनातन संघ महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का हुआ गठन


शाहजहाँपुर।राष्ट्रीय सनातन संघ महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तान्या राजपूत  एवं राष्ट्रीय सनातन संघ महिला सचिव युवा सोना कनौजिया  के द्वारा राष्ट्रीय सनातन संघ महिला प्रकोष्ठ का विस्तार हुआ ।
जिसमें राष्ट्रीय सनातन संघ महिला प्रकोष्ठ में अनुश्री मिश्रा जी को जिला उपाध्यक्ष शाहजहांपुर नियुक्त किया गया।
संगठन कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया गया एवं सभी संगठन पद अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
जिसमें जिला अध्यक्ष तान्या राजपूत जी ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन संघ महिला प्रकोष्ठ शाहजहांपुर की समस्त माताओं-बहनों का संपूर्ण रूप से सहयोग एवं हर तरीके से मदद करने वाला है, जिला सचिव युवा सोना कनौजिया जी ने बताया कि हम सब संगठन एवं कार्यकर्ता शाहजहांपुर वासियों की सेवा में तात्पर्य रहेंगे।
सभी गरीब एवं असहाय लोगों को न्याय दिलाएंगे।
राष्ट्रीय सनातन संघ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राहुल पंडित जी की मौजूदगी में कार्य संपन्न किया गया एवं राहुल पंडित जी ने शाहजहांपुर समस्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई दी।




शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, July 15, 2020

व्यापारी से लूट का पर्दाफाश एक लुटेरा गिरफ्तार दो फरार




शाहजहाँपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने गत दिनों किराना व्यापारी के साथ एक लाख रुपए लूट का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से सोलह हजार रूपये की नकदी व एक मोटर साइकिल बरामद की ली है। पुलिस फरार दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है। ज्ञात रहे 14 जुलाई को थाना बंडा के ग्राम देवकली निवासी शिव शंकर पुत्र सीताराम ऑटो से रोडवेज से केरूगंज आ रहे थे। बीच रास्ते में ऑटो में सवार एक लुटेरे ने उनसे एक लाख रूपये की नकदी से भरा बैग छीन लिया और पीछे चल रहे बाइक पर दो अन्य लुटेरों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने इस संबंध में अजीजगंज कोतवाली निवासी सुनील पुत्र चोखे लाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोलह हजार रूपये की नगदी व मोटर साइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना का खुलासा करने में थाना कोतवाली के एस आई अनवार अहमद कांस्टेबल श्रेय पवार संतोष कुमार व बलविंदर सिंह शामिल रहे।





शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सपा जिलाध्यक्ष ने सपा सरकार की खूबियां बताकर बांटे आह्वान पत्र


शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में आज ग्राम पैना बुर्जुग बड़ावन सिकलापुर आदमपुर लधौला व बारापुर आदि में घर-घर सपा के आह्वान पत्र बांटे गए और सपा सरकार की खूबियां बताते हुए अखिलेश यादव को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की गई। इस मौके पर पैना बुजुर्ग प्रधान चन्द्रभान सिंह श्यामजी शुक्ला उपेंद्र सिंह उर्फ मोनू सरदार अवतार सिंह सरदार करनदीप सिंह सरदार पवनदीप सिंह रामदीन प्रजापति सुशील गुप्ता राजमंगल गुप्ता भूरे सिंह राम प्रकाश मिश्रा राजमणि सिंह जीतू सिंह रजत तिवारी आनंद शुक्ला आरिफ आकाश शुक्ला रफत आदि कई लोग उपस्थित रहे।
 
 
 
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, July 14, 2020

आज NSUI कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा



शाहजहाँपुर।आज NSUI कार्यकर्ताओ ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रदेश महासचिव सय्यद फरहान अली जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए उसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुचे, जिसमे  मांग की कि sc/st  छत्रवृत्ति के लिए 55 % और जनरल कैटेगरी की छत्रवृत्ति के लिए 60% यूनतम अंक का प्रावधान बदल कर पुनः छत्रवृत्ति पासिंग अंको पर दी जाने का प्रावधान किया जाए कोरोना महामारी की मौजूदा परिस्थिति और विषय की गंभीरता को देखते हुए अंतिम वर्ष तथा सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए ,देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेजो की 6 माह की फीस माफ की जाए तथा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति शुल्क अभी बकाया है उन सभी छात्रों के बैंक खातों में प्रतिपूर्ति शुल्क और छात्रवृत्ति पहुँचाई जाए आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सय्यद फरहान अली जी ने कहा कि UGC व केंद्र सरकार ने जो फाइनल ईयर के छात्रों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की उस पर जल्द विचार करना चाहिए तथा उसको तत्कात बदल कर सभी छात्र छात्रा चाहे बो किसी भी ईयर के हो उनको बिना परीक्षा प्रमोट किया जाए तथा जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा जी ने कहा कि सारी मांगो पर सरकार जल्द निर्णय ले और छात्र छात्राओं के जीवन व भविष्य से खिलबाड़ करना बंद करे अगर सरकार परीक्षा कराती है तो छात्रों को कोरोना का खतरा होगा तथा nsui बिना परीक्षा की मांग करती आई है और आगे भी करती रहेगी सरकार जल्द परीक्षाएं कैंसिल कर सीधे छात्र छात्राओं को प्रमोट करे  अन्यथा की स्थिति में nsui उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, इस मौके पर साहिल बाटा ,शुभम सक्सेना ,प्रत्यूष मिश्रा ,आमिल खान,मोहसीन खान, आदित्य पांडेय,नितिन शर्मा,अब्दुल रहमान,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पत्रकारों के हित में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रजीo के पदाधिकारियों ने सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन




शाहजहाँपुर।उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन  रजीo के द्वारा आज सहायक श्रम आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौपा गया जैसा कि आपको बताते चलें कि आए दिन प्रदेश के पत्रकारों के साथ विपक्षियों के द्वारा दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, प्रशासन के द्वारा फर्जी मुकदमे भी दर्ज है किसी भी प्रकार से पत्रकार सुरक्षित नहीं है, जब कि  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपील की जा चुकी हैं कि पुलिस उत्तर प्रदेश के पत्रकारों का सम्मान करें, लेकिन ऐसी कोई भी प्रतिक्रिया नजर नहीं आई। इसी क्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को संबोधित ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त  को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन की अवधि में मीडिया घराना द्वारा पत्रकारों की अकारण सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। तथा सेवारत पत्रकारों के वेतन में भी कटौती कर उन्हें अपेक्षाकृत काफी कम वेतन दिया जा रहा है, जिसके कारण पत्रकारों के समक्ष परिवार पालन का संकट खड़ा हुआ है, यही नहीं सरकार द्वारा अभी पत्रकारों की तरफ से सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के कदम नहीं उठाए गए हैं। इस विषम परिस्थिति में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की हैं, कि मीडिया हाउसो द्वारा सेवा से निकाले गए पत्रकारों को पुन: सेवा में लेने के लिए सरकार मीडिया हाउसों को आदेशित करें। सेवारत पत्रकारों की वेतन कटौती तत्काल बंद कराकर उन्हें पूरा वेतन दिलाया जाए। सरकार का आदेश ना मानने वाले समाचार पत्रों को सरकार द्वारा  देय सभी सुविधाएं शासकीय विज्ञापन आदि तत्काल बंद कर दिया जाए। पत्रकारों के दौरान लॉकडाउन के दौरान की गई सेवा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार इन्हें भी कोरोना वॉरियर्स मानकर स्वास्थ्य व पुलिसकर्मियों के बाद इनको भी बीमा कवरेज प्रदान करें। बिहार सरकार के भांति उत्तर प्रदेश सरकार भी पत्रकारों की पेंशन सुविधा प्रदान करें। प्रदेश के पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हैं हम लोग उनकी हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाते हुए सरकार उपकार पत्रकार सुरक्षा बिल लाए। पत्रकारों को बीमा से अच्छादित करने के लिए पंजाब सरकार की भॉति प्रदेश के सभी पत्रकारों को (मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त) को केंद्र सरकार की आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत 500000/- का बीमा प्रदान करें। सभी पदाधिकारियों ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से  आशा जताई है, कि ज्ञापन को सौंपते समय उपरोक्त उद्देश्यों का संज्ञान में लेकर शीघ्र सुविधा और सुरक्षा प्राप्त करेंगे। इसी क्रम को लेकर ज्ञापन के उपस्थितिकरण में प्रदेश महासचिव रमेश पांडेय, जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा,जिला महामंत्री गौरव शुक्ला, रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार, बीना देवी, शिवम शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, वाहिद अली, रुक साद, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Monday, July 13, 2020

एस पी आफिस में कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया


शाहजहांपुर। जनपद में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा एस पी आफिस में तैनात अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों का कोरोना संक्रमण जाँच के लिए सैंपल लिया गया। बताते चले की गत बीते दिवस सदर बाजार थाना क्षेत्र के कचहरी चौकी इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अतिरिक्त हरदोई जनपद में एक डीएसपी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसी के अंतर्गत सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुलिस कर्मियों का सैंपल लिया गया है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

कोरोना से मरीज की मौत, जिला प्रशासन में मचा हडकम्प


शाहजहांपुर। कोरोना से पहली मौत स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप कल ही भर्ती हुआ था मरीज इनफ्लुएंजा से पीड़ित था मरीज डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने की पुष्टि थाना सदर बाजार क्षेत्र के "राजेंद्र सिंह बाघेल"आरटीओ ऑफिस के पास के रहने वाले थे मरीज की कोरोना से मौत होने पर न जाने डा० और बीमारियाँ क्यों जोड देते हैं  जब कोरोना की पुष्टि की है और मौत तो कोरोना से हुई है न सरकार द्धारा कोरोना से मौत पर परिजनों को 2 लाख 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी थी कोरोना के साथ-२ दूसरी मर्ज को जोडना कुछ और तो इसारा नही है ।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

न्यायिक मानवाधिकार परिषद की जिला प्रचार मंत्री बनी विजय लक्ष्मी गुप्ता



शाहजहांपुर।जनपद से समाजसेवी श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता को न्यायिक मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एडवोकेट मधु मिश्रा जी के अनुमोदन, एडवोकेट रागिनी गांधी वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ जी की स्वीकृति एवं जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट रीता रानी गुप्ता जी की संस्तुति पर श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता जी को प्रचार मंत्री शाहजहांपुर के पद पर मनोनीत किया गया इस अवसर पर सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, July 10, 2020

विद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। क्षेत्र के कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में आज पूरे विद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य कक्ष, स्टॉफ कक्ष तथा सभी कक्षाओं के साथ टॉयलेट्स को भी को सैनिटाइज़ किया गया। प्रधानाचार्य मुन्ना सिंह ने बताया कि विधालय में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है अध्यापक व अन्य स्टॉफ को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटिज़ेशन के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। सरकार के निर्देशों को पूर्ण पालन किया जा रहा है। सैनिटिज़ेशन कार्य में हितेंन्द्र पाल सिंह,  रघुवीर व लल्लू ने सहयोग किया। इस दौरान आशीष कुमार जादौन, प्रियंका सिंह, महेश कुमार, शिवकुमार, सुभाषिनी वर्मा, नीतू सिंह, ओमप्रकाश, कोमल, अखिलेश पचौरी आदि अध्यापक मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर विकास का पुलिस ने किया एकांउन्टर


कानपुर।। मु0अ0स0 192/20 धारा 147/ 148/ 149/ 302/307/394/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट जो 08 पुलिसकर्मियों के शहीद होने से सम्बन्धित है, में वांछित 5 लाख रु० का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर को उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पश्चात  पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आज कानपुर नगर  लाया  जा रहा था। कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये। इसी दौरान अभियुक्त विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, उपरोक्त विकाश दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है।      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल


सिंधौली,शाहजहाँपुर।। बिलंदपुर गद्दीपुर सिधौली थाना क्षेत्र के गांव दुलाहपुर के पास मेन रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार नजीम पुत्र सलीम उम्र 24 निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत आज सुबह बाइक से शाहजहांपुर घरेलू सामान व कपड़े खरीदने गया था वहां से वापस आते समय दिन के 4:30 बजे दूल्हा पुर गांव के पास मोड़ पर सामने से आ रही टवेरा कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा पीछे से आ रहे परिजनों ने घर पर फोन से सूचना दी घर वालों ने निजी वाहन से लादकर घायल को जिला अस्पताल लेकर गए हैं वही एक्सीडेंट करने वाली कार को ग्रामीणों ने घेरकर बेनीपुर गांव में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है कोतवाल सिधौली जग नारायण पांडे ने कहा है गाड़ी कब्जे में ले ली गई है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सिंधौली,शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, July 9, 2020

मंजरी को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियो ने शोसल डिस्टेसिग की धज्जियां उड़ाई


उन्नाव।। जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी उन्नाव को कल मणि मंजरी राय की असामयिक मृत्यु के संबंध में उच्च स्तरीय जांच एवं संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया।ज्ञापन देते समय सभी अधिकारी गणों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले के ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों से महामारी को रोकने के संबंध में क्या उम्मीद की जाये।                

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र