लखीमपुर खीरी। विकास खंड ईसानगर की ग्राम पंचायत खनवापुर के ग्रामीणों ने लखीमपुर में एडीएम अरुण कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से कोटेदार छोटेलाल पुत्र मेड़ई गांव में सरकारी कोटे की दुकान संचालित कर रहे हैं। जो ग्राम वासियों को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण नहीं करते हैं तथा खुलेआम 1 किलो प्रति यूनिट का खाद्यान्न गेहूं आदि कम करके देते हैं। विरोध करने पर कहते हैं कि मुझे ऊपर अधिकारियों को भी हिस्सा देना पड़ता है तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को तिमाही 25000 रुपया देना पड़ता है।कोटेदार कार्डधारको से कार्ड जमा करके अंगूठा लगवा लेते हैं और 1 किलो राशन कम देते हैं।अंत्योदय कार्ड धारकों को अभी तक 6 माह से चीनी नहीं दी गई है ग्रामीणों ने बताया कि गांव खनवापुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में बुरी तरह से बाढ़ आई है सभी के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे फसलें व घर का राशन नष्ट हो गया है जिसके निरीक्षण में तहसीलदार गांव आए थे तो ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार की शिकायत की तो तहसीलदार ने तत्काल कोटेदार की दुकान का निरीक्षण किया और खाद्यान्न का निरीक्षण किया तो घोर अनियमितता पाई गई तो कोटेदार की मशीन व रजिस्टर मौके पर जमा करवा लिया गया।तहसीलदार ने ग्रामीणों से कोटेदार पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण परेशान है।उन्हें मजबूरन दूसरे गांव के कोटेदार की दुकान से राशन लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से कोटेदार छोटेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह,अखिलेश कुमार, राजेश, गुड्डू, रामनरेश, हरिशंकर, रामस्वरूप, राधेश्याम, पंकज कुमार, जगदीश प्रसाद, सियाराम, सर्वेश कुमार, सतीश कुमार, अच्छेलाल, मुंशीलाल, शिवाकांत, टिंकू सिंह,सोहनलाल, सुंदर,राजेश कुमार आदि काफी ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment