रायबरेली। 29 अगस्त 2021उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व लीगल ऐड क्लीनिक कुंडौली के सहयोग से रफ़ी अहमद किदवई पार्क बछरावां रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा व जूड़ो कराटे के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा खेलो की उपयोगिता के संदर्भ मे विस्तृत रोचक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अरुण नारायण प्रधान प्रशिक्षक जूड़ो कराटे सौरभ कुमार, एचडी रावत सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर युवा कल्याण अधिकारी अमावां व सताव अंजू यादव, युवा कल्याण अधिकारी बछरावां शिखा श्रीवास्तव युवा कल्याण अधिकारी राही व डलमऊ गोविंद लाल यादव, युवा कल्याण अधिकारी महाराजगंज व ऊंचाहार कुलदीप सिंह योग प्रशिक्षक रामकिशोर, जूड़ो कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रांशु रावत जूड़ो कराटे के राष्ट्रीय खिलाडी उर्वशी पटेल, शिवानी साहू, अच्युतम अवस्थी, आर0 एम्0 सोनी व पराविधिक स्वयं सेवक जालिपा प्रसाद, दुशेन्द्र कुमार, स्वप्निल वर्मा, सरिता देवी, अशोक कुमार, रामकुमार, ज्योति वर्मा, अतीक अहमद सामाजिक कार्यकर्ता मानवाधिकार मंच आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment