Translate

Monday, August 30, 2021

जिलेभर में चला जहरीली शराब के खिलाफ अभियान

एसडीएम सीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 02 को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस- आबकारी की संयुक्त टीमें जिले में 06 सितंबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलेगा। चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 अवधेश कुमार और पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम सैधरी थाना कोतवाली सदर एवं सदुल्लापुर थाना खीरी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 2 रूद्र कान्त मिश्र व रेहरिया थाना के चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह के साथ संयुक्त दबिश ग्राम हिम्मतपुर व मुड़ागालिब थाना मोहम्मदी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 मनोज कुमार मय स्टाफ, एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी निघासन सुबोध जायसवाल के साथ संयुक्त दबिश ग्राम बिमौरा थाना निघासन में दी,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 4 केपी सिंह मय स्टाफ द्वारा ग्राम बाजपुर थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 08 अभियोग पकड़े गये। 02 अभियुक्तों को जेल भेजा। कुल 177 लीटर अवैध कच्ची शराब व 4500 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही साथ आबकारी की फुटकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: