Translate

Friday, August 6, 2021

न्यायालय से पारित स्टे की जमीन पर दबंगों का अवैध निर्माण/दबंगों को नहीं रहा न्यायालय का डर

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में इन दिनों भूमाफिया एवं आम जनमानस गरीब असहाय लोगों की अवैध जमीन पर कब्जा कर लेते हैं जो असहाय गरीब थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चक्कर लगाते हैं लेकिन उन्हें हाथ लगती है मायूसी एक ऐसा ही मामला रायबरेली के ग्राम संसारी परगना परशदेपुर तहसील सलोन रायबरेली का है जहां न्यायालय से पारित स्टे की जमीन 48 मीटर अंदर जिसमें जबरदस्ती गुंडई के बल पर रात दिन विपक्षी अवैध निर्माण कर रहे हैं बताया जा रहा है कि पीड़ित निहाल अहमद खान ने इसकी सूचना कई बार थाना डीह और तहसीलदार अजय गुप्ता सलोन को कई बार सूचना दी लेकिन उसके बाद भी मौके में आज तक तहसील प्रशासन एवं उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे जहां आज एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जहां मौके पर कई थानों की फोर्स क्षेत्राधिकारी एवं रायबरेली एसपी श्लोक कुमार व डीएम वैभव श्रीवास्तव मौजूद रहे मीटिंग समाप्त होने के बाद जैसे उच्च अधिकारी बचत भवन से बाहर निकलने लगे पीड़ित निहाल अहमद खान ने रो-रोकर अपनी पूरी दास्तां बताई जहां रायबरेली के तेजतर्रार डीएम वैभव श्रीवास्तव ने पीड़ित को सांत्वना देते हुए कहा जल्द ही उचित कार्रवाई कराई जाएगी फिलहाल पीड़ित को सांत्वना दे दी गई है अब देखना है की उच्च अधिकारी कहां तक मामले को संज्ञान में लेते हैं। फिलहाल मौके में सलोन एसडीएम दिव्य ओझा, क्षेत्र अधिकारी व लेखपाल पहुंचकर काम को रुकवा दिया जहां धड़ल्ले से कार्य चल रहा था मौके में फोर्स को देखते हुए सभी लेबर मजदूर फरार हो गए हैं फिलहाल अब देखना है कि आखिर कार्य कब तक रुका रहता है या फिर प्रशासन की डर से यह कार्य रुक गया है।फिलहाल आज पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय न्याय पाने के लिए पहुंचा अब देखना है पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं। दरअसल पीड़ित निहाल अहमद खान ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 508 रकबा 3350 हेक्टेयर स्थित ग्राम संसारी परगना परशदेपुर तहसील सलोन जिला रायबरेली जो की पक्की सड़क के किनारे जायस सलोन मार्ग पर स्थित है, जहां पीड़ित निहाल अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि  तहसीलदार सलोन अजय कुमार गुप्ता व थाना अध्यक्ष डीह पवन प्रताप सिंह दोनों लोगों की मिलीभगत से बिना पैमाइश कराएं अवैध कब्जा व अवैध निर्माण कार्य विपक्षी करा रहे हैं और यह दोनों लोग उच्च अधिकारियों को फोन पर बता देते हैं कि निर्माण प्रार्थी की भूमि पर नहीं हो रहा है दरअसल जितने बार दूरभाष के माध्यम से थाना अध्यक्ष से बात की जाती है या फिर सलोन तहसील दार से तो यह लोग उच्च अधिकारियों को यह कह कर टाल देते हैं कि निर्माण प्रार्थी की भूमि पर नहीं हो रहा है जबकि सत्यता यह है कि अवैध निर्माण प्रार्थी की उपरोक्त भूमि पर हो रहा है प्रार्थी निहाल अहमद का प्रतिपक्षी गढ़ से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसमें न्यायालय  के द्वारा प्रार्थी निहाल अहमद खान के पक्ष में तथा प्रतिपक्ष गण के विरोध स्पष्ट स्टे आर्डर दिया गया है न्यायालय के द्वारा थाना अध्यक्ष को भी स्टे ऑर्डर का पालन करने हेतु स्पष्ट आदेश दिया गया है उसके बावजूद भी थानेदार एवं तहसीलदार आज तक मौके पर जांच नहीं करने गए। प्रार्थी के द्वारा  न्यायालय कि समाज दिखाया गया है कि हमारी जमीन पर स्टे है प्रार्थी निहाल अहमद भूमि 48 मीटर तथा प्रति पच्चीगर की भूमि गाटा संख्या 515 जो 106 मीटर उत्तर है उसके बाद में प्रति बच्ची गणित में 6 मीटर से अधिक भूमि पर प्रार्थी की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और गुंडई के बल पर अवैध निर्माण कर रहे हैं जहां प्रार्थी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि तहसील सलोन ने तहसीलदार सलोना उसके अधीन राजस्व कर्मचारी व स्थानीय पुलिस मनमानी तरीके से कार्य के अनुरूप हमारी जमीन पर अवैध निर्माण दबंग कर रहे हैं जिसकी सूचना मैंने कई बार अधिकारियों से की फिलहाल प्रार्थी निहाल अहमद ने बताया कि न्यायालय द्वारा की गई इस भूमि पर मिलीभगत से दबंगई से अभी निर्माण करवाया जा रहा है प्रार्थी निहाल अहमद की उपरोक्त भूमि भूमि की पैमाइश अधिकारियों की संरचना में कराई जाए जिससे न्यायालय के आदेश का पालन हो सके अब देखना है को न्याय मिलता है या फिर ऐसे ही दबंग लोग निस्सहाय गरीब लोगों की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा करेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: