Translate

Friday, August 6, 2021

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया

रायबरेली। जनेश्वर मिश्र की जयंती पर  आज समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। हरचन्दपुर विधानसभा अध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने सतांव पार्टी कार्यालय से निकलने वाली सायकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। खीरों पहुचने पर सपा नेता चंद्रराज पटेल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष चंद्रराज पटेल उर्फ बाले ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर रायबरेली जिले के हरचंदपुर विधानसभा के सतांव विकास खंड क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली गई यह साइकिल यात्रा विधानसभा अध्यक्ष कृपाशंकर यादव की अध्यक्षता में गुरबक्श गंज से खीरों तक निकाली गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रराज पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा वर्तमान के सरकार जो भी काम कर रही है वह सब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के कामों को पूरा किया जा रहा है अखिलेश की सरकार में जो कार्य हुए वर्तमान के सरकार फीता काटकर अपना काम बताने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी के युवा नेता कुलदीप यादव ने कहा वर्तमान की सरकार ने जो वादे किए थे वह सारे वादे अधूरे रह गए महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगार लोग आज घर में बैठे हुए आने वाले विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की यही जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाने का काम करेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रराज पटेल ने 350 प्लस सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: