सलोन रायबरेली। शासन के द्वारा लोगों को स्वावलंबी बनाने व ग्राम प्रधानों के सहायता हेतु निकाले गये पंचायत सहायक के नियुक्ति कि प्रक्रिया में सलोन ब्लाक के मटका गांव में सर्वाधिक अंक पाने वाली बरगहा गांव निवासी अनीसा पुत्री अशोक कुमार को मटका ग्राम सभा के पंचायत सहायक हेतु चयनित किया गया है ग्राम सभा के पंचायत भवन में तेजतर्रार ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय, ग्राम प्रधान मटका धर्मपाल उर्फ मिन्ना व ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) बिरेंद्र कुमार मौर्या ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाते हुए अनीसा देवी का स्वागत किया इस बीच ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय ने कहा कि ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्रों को गांव के सर्वांगीण विकास करने हेतु लगातार निर्देशित किया जाता है जिसको लेकर वो अपने कार्य के प्रति हर तरह से तत्पर रहते हैं किन्तु कहीं न कहीं काम का दबाव उन्हे ज्यादा होने से दबाव महसूस करना पड़ता था किंतु अब ग्राम सभाओ को पंचायत सहायक मिलने से विकास के कार्य में और गति आयेगी। श्रवण कुमार यादव, रामफेर रजक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment