Translate

Monday, August 30, 2021

डीएम-एसपी पहुंचे लंदनपुर ग्रंट, बाबा गोकरननाथ आवासीय कॉलोनी का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी। शनिवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने ब्लॉक कुम्भी लंदनपुर ग्रट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जेंस के जरिए विकसित की गई बाबा गोकरण नाथ आवासीय कॉलोनी का जायजा लेकर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप में लाभार्थियों की आवास, शौचालय, मनरेगा पार्क, कैटल शेड, वर्मी कंपोस्ट देखा। इस कॉलोनी में सभी 26 लाभार्थियों का एक सितंबर को गृह प्रवेश प्रस्तावित है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सोम्यशील सिंह, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, चंदन देव पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत लंदनपुर ग्रंट के भूमि व आवास विहीन 26 परिवारों को डेढ़ एकड़ निशुल्क भूमि उपलब्ध कराकर 26 लाभार्थियों के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जेंस के जरिए इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की गई। इस टाउनशिप में  मनरेगा पार्क, 26 आवास, शौचालय, कैटल शेड, वर्मी कंपोस्ट, आंतरिक रोड, पेयजल हेतु पाइप वाटर सप्लाई सहित सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही। यह जनपद खीरी में विभिन्न विभागों के आपसी कन्वर्जन से ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकसित की गई जिले की प्रथम व दर्शनीय एकीकृत आवासीय योजना है। सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया गया। सभी लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण भी कराया जा चुका है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: