Translate

Thursday, August 5, 2021

थाना चकरी ने युवतियों को अगवा करने वाले दो को दबोचा

कानपुर। थाना चकेरी पुलिस ने दो युवतियों को अगवा करने वाले दो युवकों को दबोच लिया पुलिस ने दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया है बीती 2 जुलाई को चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर से दो युवतियों को अगवा कर लिया गया था परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तब से तलाश में लगी पुलिस के हाथों मंगलवार रात को सफलता लग गई पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके युवतियों को बरामद कर लिया है अभियुक्तों की पहचान जनपद फतेहपुर निवासी शेरा सिंह और महेश सिंह के रूप में हुई पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो युवतियों को लेकर छत्तीसगढ़ गए थे और फिर वहीं लेकर जा रहे थे। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम एसआई विजय शुक्ला, महिला कांस्टेबल पूनम वर्मा, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार को पुलिस आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। 

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: