Translate

Monday, August 30, 2021

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

शाहजहांपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सुबह 9:00 बजे से  जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करीम खान सचिव जिला एसोसिएशन हॉकी संघ शाहजहांपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जीतेंद्र भगत एवं हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया।  पहला मैच भारती स्पोर्ट्स क्लब एवं प्रिंस क्लब के बीच खेला गया,जिसमें प्रिंस क्लब ने 3-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 तथा भारती स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 ने 4-0 से भारतीय क्लब बी0 को हटाकर जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बी0 व प्रिंस क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पूर्ण समय मे कोई गोल नही हो सका। जिसकारण ट्राई मेकर द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम ने 04-02 से जीत हासिल की। फाइनल मैच स्टेडियम ए0 व स्टेडियम बी0 के मध्य खेला गया,जिसमे स्टेडियम बी0 ने 5-0 से विजय हासिल की। विजेता व उपविजेता निर्णायको को पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी द्वारा किया गया। निर्णायको में  शकील,अभिनव, गौरव, इमरान, पुनीत, कु0 अमिता रही। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। श्री जितेंद्र भगत क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: