Translate

Monday, August 30, 2021

कोरोना महामारी के बढ़ते जा रहे हैं मामले, सरकार क्यों है चुप : जिलाध्यक्ष जय नारायण मिश्रा

रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष जय नारायण मिश्र ने कोरोना महामारी के एक बार फिर से तकलीफ होने पर गहरी चिंता जताई है । उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी का नतीजा है कि इस महामारी में फिर से देशवासियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों कि यह सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण एक बार फिर से देश  मौत का तांडव देखने की कगार पर खड़ा है और जिसकी जिम्मेदारी देश और प्रदेश की सरकार पर ही बनती है क्योंकि वह देशवासियों को इस महामारी से मुक्त होने का झूठा आश्वासन दे रही है। श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना के घटते मामलों के बीच तेजी से अनलॉक होता जा रहा है।अनलॉक की प्रक्रिया के बीच ज्यादातर राज्यों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं।इस बीच मुंबई से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है।मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार 12 साल से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। अब तक कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देश भर में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि सरकार जिस तरह ढिलाई बरत रही है उससे वह दिन भी दूर नहीं है जब देश को एक बार फिर से कोरोना महामारी का तांडव देखने को मिलेगा। इसी के साथ श्री ने आम जनमानस से अपील भी की है कि वह इस महामारी में सावधानी अवश्य बढ़ते क्योंकि सरकार केवल मौत का तांडव देखना चाहती है और घर परिवार आपका है । इसलिए जहां तक हो सके इस महामारी से अपने और अपने परिवार का बचाव अवश्य करने का प्रयास करें।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: