Translate

Monday, August 30, 2021

थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं

लखीमपुर खीरी। माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन हुआ। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने थाना नीमगांव व हैदराबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। वहां मौजूद संबंधित राजस्व-पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। इस दौरान तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: