Translate

Friday, September 3, 2021

महिला उत्पीडन के दोषी की जाच , बेकसूर को सजा न होनी चाहिये : पूनम कपूर

कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर एवं सदस्या श्रीमती रंजना शुक्ला ने आज सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मामलों की ‘‘महिला जन सुनवाई’’की। उन्होनें बताया है कि इस महिला जन सुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं से संबंधित 28 मामले प्राप्त हुये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कभी-कभी निर्दोष लोगो को भी सजा मिल जाती है ऐसा नही होना चाहिये, प्रत्येक शिकायतो को गम्भीरता से लेकर जांच करें और जो वाकई में छेड़छाड़ी, दबंगई व अन्य प्रकार से वास्तविक दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्व शख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसी के साथ अन्याय न हो और प्रत्येक कोे न्याय दिलाना हम सब का दायित्व व परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने महिला जन सुनवाई के दौरान महिलाओं से कहा कि आप परेशान न हो सबको न्याय मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुये कहा कि ‘कम बच्चे सबसे अच्छे‘ नीति के तहत ही परिवार में सुखमय व शान्ति जीवन रहता है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि सरकार मुफ्त में वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है इसमें आगे आकर सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवायें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।महिला जन सुनवाई के दौरान फरियादी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी इन्द्रपाल सिंह द्वारा देवर लवकुश पुत्र स्व0 श्री मुन्नीलाल कुशवाहा, निवासी हॉथीपुर महाराजपुर ने पैतृक सम्पत्ति को बेइमानी व साजिश करके हड़प लेने और मांगने पर झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने उप जिलाधिकारी नर्वल/महाराजपुर थाना एसएचओ को जांच कर दोनो पक्षो को तलबकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। फरियादी श्रीमती सरिता सिंह राठौर निवासी संजय गांधी नगर नौबस्ता द्वारा ससुराल में अधिकार नही मिलने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने कहा कि आप अपने ससुराल में जाकर रहे और यदि वहां पर किसी प्रकार से प्रताड़ना मिले तो हेल्पलाइन नं0 112 में फोन करके तत्काल शिकायत बतायें। फरियादी श्रीमती अंजू गुप्ता पत्नी श्री प्रेम सागर गुप्ता मंगला विहार ने एक लड़के द्वारा पुत्री को फोन करके परेशान करना, उसकी फोटो चुराकर फेसबुक और सोशल मीडिया में डालकर उसको बदनाम व प्रताड़ित करने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने चकेरी थाना के एस0एच0ओ0 को अभियोग पंजीकृत करने के साथ संबंधित पर जांच कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फरियादी श्री अरुण कुमार निवासी विजय नगर ने बताया कि अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूॅ लेकिन मेरी पत्नी मुझे झूठे आरोपो में फंसाना चाहती है और मुझे बच्चो से दूर करना चाहती है, इसके साथ जब मै घर जाता हूॅ तब वह घर में ताला लगा देती है, इस पर मा0 सदस्या ने संबंधित थाना को इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराने का निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने एक-एक महिला फरियादी की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुये कहा कि उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं के प्रति सजग है, अधिकारी महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गरीब व पात्र महिलाओं के राशनकार्ड नही बन पाये है उन्हे बनाया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को लाभ मिलना चाहिये, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुये पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी द्वारा अनेक प्रकार की योजनाये चलाई जा रही हैं, प्रत्येक योजनाओं का लाभ संबंधित को मिले इसमें हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति, ए0सी0पी0 दक्षिण सुश्री रवीना त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयदीप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अखिलेश श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजकुमार सहित संबंंिधत विभाग के अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित फरियादी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त मा0 सदस्या ने महिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण कर महिलाओं को दिये जा रहे चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: