बीज बदलाव के साथ फसल चक्र अपनाये गन्ना किसान
बुवाई से पहले खेत मे जैव उर्वरक का प्रयोग करे
शाहजहाँपुर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रोजा शुगर द्वारा चीनी मिल के ग्रामों में रेड रॉट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l रैली मे 35 गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना पर्वेक्षक शामिल है l यह सभी लोग चीनी मिल के 500 से अधिक ग्रामो मे जाकर रेड रॉट बीमारी की पहचान एवं इससे बचाव के उपाय गन्ना किसानो को बतायेगे l ।यह रैली चीनी मिल के समस्त गांव में अगले 2 से 3 दिन में गन्ने की फसल में लगने वाली लाल सड़न रोग से होने वाली हानि के बारे में किसान भाइयों को जागरूक करेगी। इस रोग से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर, थिओफनेट मिथाइल एवं मैनकोज़ेब चीनी मिल में उपलब्ध है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि आगामी बुवाई में को 0238 का क्षेत्रफल कम करने का प्रयास करें एवं अन्य शीघ्र प्रजातियां यथा को 0118, को 980 14 कोलख 94184, कोजा 85 एवं गन्ने की नवीनतम प्रजातियां कोशा 13235, कोलख 14201 एवं को 15023 का क्षेत्रफल बढ़ाएं। फसल चक्र अपनाये, तथा रेड रॉट प्रभावित खेत मे गन्ने की फसल न बोये l 1 लीटर ट्राईकोडर्मा तरल एक एकड मे प्रयोग करे अथवा 5 किलोग्राम ट्राईकोडर्मा पाउडर को 200 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद मे मिलाकर प्रति एकड़ बुवाई से पहले खेत मे डाले l कवकनाशी रसायन जैसे वाविस्टीन ( 0.2% घोल ) से गन्ना बीज को उपचारित करके बोये l जनपद शाहजहांपुर मे विगत वर्ष 800 हे.मे रेड रॉट बीमारी का प्रकोप था l जिससे गन्ना किसानो व चीनी मिलो को कभी आर्धिक क्षति हुई l इस वर्ष कही कही बीमारी के लक्षण दिखने लगे है इसलिए किसानो के बीच रेड रॉट बीमार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है l इस बीमारी से बचाव हेतु चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है l इस दौरान श्री मुनेश पाल यूनिट हेड रोज़ा चीनी मिल, अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री बृजेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष तकनीकी श्री आई एस कालरा , सुरेंद्र सिंह मान( गन्ना प्रबंधक ) मनोज सिंह( गन्ना प्रबंधक ) व अन्य लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment