Translate

Monday, August 30, 2021

पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन

लखीमपुर खीरी । वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार में वन बीट हॉस्पिटल भीरा जनपद लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों का निःशुल्क नेत्र सम्बन्धी रोग परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉ० नमन मिश्रा, डॉ लवप्रीत सिंह एवं उनकी सहयोगी नेत्र चिकित्सक टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के नेत्र रोग संबंधी समस्याओं की जाँच की गई तथा जांच के आधार पर ज्ञात नेत्र विकारों के उपचार हेतु लाभप्रद परामर्श देकर आवश्यक निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान वन बीट हॉस्पिटल के प्रबन्धक श्री जसबीर सिंह जोशी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: